Prashant Kishor: देश में एक तरफ जहां हिंदू को लेकर बहस छिड़ी है तो वहीं दूसरी ओर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपना मास्टरप्लान आउट कर दिया है कि वो कैसे बीजेपी को हराएंगे. प्रशांत किशोर में छिड़ी इस बहस पर सुपौल में अपनी राय रखी. बुधवार (03 जुलाई) को पीके ने अपना बयान जारी किया. 


पीके ने लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आप मुस्लिम समुदाय के लोग जितनी शिद्दत से लड़ रहे हैं वो भी उतनी ही शिद्दत से लड़ रहे हैं. जब भी मुस्लिम समाज को लगे कि कोई हिंदू नहीं बचा बिहार और देश में तो मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहूंगा कि बीजेपी को इस देश में 36 प्रतिशत वोट आया है. 2019 में 37 प्रतिशत वोट आया था. आज देश में 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं. अगर 80 में 36 प्रतिशत वोट आया तो इसका मतलब है आधे से अधिक हिंदुओं ने बीजेपी को अभी तक स्वीकार नहीं किया. देश में ये कौन हिंदू हैं? इनको पहचानिए!


'जो बीजेपी के खिलाफ वोट कर रहे वो कौन हैं?'


पीके ने कहा, "बिहार में आप देख रहे हैं कि कोई यादव है, कोई दलित है, या कोई पंडित है. मैं आपको आज बता रहा हूं कि ये चार प्रकार के कौन हिंदू हैं जो बीजेपी के खिलाफ वोट कर रहे हैं. पहले वो जो गांधी को मानने वाले हिंदू हैं, वो चाहे बनिया हैं ब्राह्मण हैं या कुशवाहा हैं, वो बीजेपी को नहीं मानते हैं. जो आंबेडकर को मानने वाला हिंदू हैं, वो चाहे किसी भी जाति का हिंदू हो वो बीजेपी को नहीं मानता. जो कम्युनिस्ट विचारधारा को मानने वाले हिंदू हैं वो भी बीजेपी को नहीं मानता. जो पुराने सोशलिस्ट हैं, लोहिया को मानने वाले हिंदू हैं वो भी बीजेपी को नहीं मानते. तो फिर वो कौन हैं जो बीजेपी को मानते हैं?"


प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि ये चारों विचारधारा के मानने वाले हिंदुओं के साथ अगर आपने गठजोड़ सामाजिक-राजनीतिक बनाया तो आप हो जाएंगे 70 और बीजेपी 30 हो जाएगी. यही बीजेपी से लड़ने का तरीका और हथियार होगा जिसे मैं बिहार में बनाने की कोशिश कर रहा हूं."


यह भी पढ़ें- पंडित, कुशवाहा, राजपूत, भूमिहार... जातियों का नाम लेकर प्रशांत किशोर ने क्या समझाया? लालू को बताया 'सही'