Prashant Kishor News: कन्हैया कुमार के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए दे दिए बड़े संकेत, PK ने किया अलर्ट!
Bihar Politics: प्रशांत किशोर शनिवार को अपने जारी बयान में कांग्रेस के लिए बात कही है. जन सुराज पदयात्रा के तहत वो अभी मुजफ्फरपुर में घूम रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं.
पटना: 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है इससे पहले कांग्रेस के लिए बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बड़े संकेत दे दिए हैं. एक तरह से बिहार कांग्रेस के लिए यह अलर्ट है. अगर पीके की बातों में जरा सा भी दम रहा तो बिहार कांग्रेस को चुनाव में नुकसान होना तय है. पदयात्रा पर निकले पीके का शनिवार (26 अगस्त) को इस संबंध में बयान सामने आया है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वो खूब सुर्खियों में भी हैं कि कन्हैया कांग्रेस को बिहार में जिंदा कर पाएंगे. पत्रकार के इस सवाल पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है ये तो दलों की अपनी समझ है. आरजेडी की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद बाबू पर है, अब ये पद उन्हें क्यों दिए गए हैं ये तो आरजेडी वाले बता सकते हैं. कांग्रेस वाले बता सकते हैं कि वो बिहार में क्या करना चाहती है?
पीके ने कहा- कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी
अपने जवाब में ही आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो मैं बिहार में हूं और इसी राज्य में पदयात्रा कर रहा हूं. कांग्रेस के संदर्भ में मुझसे सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी. मैं पिछले 11 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं मुझे न कहीं कांग्रेस दिखी न कांग्रेस का झंडा दिखा, न ही कोई कार्यकर्ता दिखा न ही कोई कार्यक्रम दिखा. इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है अगर बिहार में कोई प्रयास कर रही है तो अच्छा है.
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पदयात्रा पर निकले हैं. हाल ही में समस्तीपुर में उनकी यात्रा समाप्त हुई है. इसके बाद अभी वो अपनी यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर में हैं. यहां कार्यक्रम के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. उनकी बातों को सुन रहे हैं और उनको जागरूक भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार का फरमान, जिला प्रशासन और विभाग सोशल मीडिया पर रहें सक्रिय, फॉलोअर्स बढ़ाएं