(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prashant Kishor: दूसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस ने जो बिहार में गलती की उसका पूरा खामियाजा उसने भुगता. आज कांग्रेस का बिहार में कोई नाम निशान नहीं है.
Prashant Kishor Statement on Congress: बिहार में 40 सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है और राहुल गांधी ने अब तक सिर्फ एक रैली की है. इस पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए हैं. गुरुवार (25 अप्रैल) को बयान जारी करते हुए पीके ने कहा राहुल गांधी को बिहार से क्या मतलब है? बिहार के किसी मुद्दे पर कभी बोलते हुए सुना है? पिछली बार उन्हें बिहार में कब देखा था? जो आदमी अपने जीवन में बिहार के 4 जिलों का नाम न जानता हो उससे बिहार के बारे में क्या सवाल करें?
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के संदर्भ में राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस ने तो 40 सालों तक बिहार को बर्बाद किया है. यही कारण है कि बिहार की जनता ने इतनी समझदारी दिखाई कि कांग्रेस को बिहार से पूरे सिरे से काटकर फेंक दिया. आज कांग्रेस का बिहार में कोई नाम निशान नहीं है."
'कांग्रेस का बिहार में पांच प्रतिशत भी वोट नहीं'
पीके ने कहा कि कांग्रेस ने जो बिहार में गलती की उसका पूरा खामियाजा उसने भुगता. बिहार में कांग्रेस साल 1990 तक रूलिंग पार्टी हुआ करती थी. आज कांग्रेस का पांच प्रतिशत वोट बिहार में नहीं है. बिहार में 1990 के बाद से जो 3 दल हैं जो पिछले 32 सालों से बिहार को चला रहे हैं वो हैं लालू, नीतीश और बीजेपी, तो इन तीनों पर सवाल नहीं खड़ा करेंगे तो क्या शिवसेना पर सवाल खड़ा करेंगे?
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि गरीब की बात करने वाले ये लोग अभी बोल रहे हैं कि कर्नाटक में महिलाओं को तीन हजार रुपये देंगे. कर्नाटक की महिला ज्यादा गरीब है या बिहार की महिला ज्यादा गरीब है? अगर कर्नाटक की महिला को 3 हजार रुपये मिलना चाहिए तो कांग्रेस के लोग बिहार में सरकार में शामिल हैं तो जरा बताइए कि बिहार की महिलाओं को क्यों नहीं एक हजार भी दिलवा रहे हों?
यह भी पढ़ें- Exclusive: ...तो कटिहार से हार जाएंगे तारिक अनवर? कारण बताते हुए JDU सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया दावा