Prashant Kishor: जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को जवाब देते हुए हमला बोला है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में पीके को लेकर कहा है कि वो बिहार में चलने वाले नहीं हैं इस पर प्रशांत किशोर ने बुधवार (29 मई) को तंज कसा. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट चार जून को आना है लेकिन उससे पहले प्रशांत किशोर ने हमला करते हुए बड़ी बात कह दी है. पीके ने कहा कि बिहार में इस बार उन्हें (तेजस्वी यादव) पढ़ा-लिखा मिल गया है तभी उन्हें डर लग रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि समाज अनपढ़ बना रहे तभी न 9वीं पास लोग उन्हें अपना नेता मानेंगे.


प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों के विकास के दावों की पोल खोली है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन नेताओं से आप अपेक्षा न करें. तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि समाज में लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें. समाज अगर पिछड़ा रहेगा तभी न जाकर 9वीं पास आदमी को लोग अपना नेता मानेंगे.


'बिहार जैसी भयावह स्थिति दूसरे राज्य में नहीं'


प्रशांत किशोर ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है. क्या कोई तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों से बिहार में आकर मजदूरी कर रहा है? मगर बिहार के लोग जानवरों की तरह ट्रेन में लदकर भेड़-बकरी की तरह मजदूरी करने जा रहे हैं.


समस्तीपुर के कल्याणपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पीके ने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है. मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं.


प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है. पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं."


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'केवल ब्यूरोक्रेसी...', भीषण गर्मी में स्कूल खोलने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को लेकर क्या कहा?