राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा है कि बीजेपी (BJP) भारत की राजनीति में दशकों तक रहने वाली है. उनका है कि मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कई दशक तक लड़ना होगा. अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने यह बात कही है.
पीके की भविष्यवाणी
प्रशांत किशोर 2014 के चुनाव में बीजेपी के साथ. बाद में उन्होंने बीजेपी को छोड़कर नीतीश कुमार का साथ पकड़ लिया था. इसी साल हुए बंगाल के चुनाव में प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी के लिए पर्दे के पीछे से काम किया. पिछले काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि प्रशांत किशोर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन अबतक ऐसा नहीं हुआ है. प्रशांत किशोर इन दिनों गोवा में टीएमसी के लिए तैयारी करने गए हैं. गोवा के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फालयेरो सितंबर में टीएमसी में शामिल हुए थे.
राज की बात: भारतीय राजनीति के ट्रंप कार्ड और जिताऊ फैक्टर प्रशांत किशोर का भविष्य क्या होगा
बीजेपी के दबदबे की आने वाले कई दशक तक रहने की भविष्यवाणी करने के साथ ही प्रशांत ने कहा है कि राहुल गांधी शायद किसी भ्रम में हैं कि बीजेपी सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता में रहेगी.
प्रशांत किशोर ने इस इंटरव्यू में कहा है, ''बीजेपी हारे या जीते, वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे. बीजेपी कहीं नहीं जा रही. एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे. इसलिए इस जाल में कभी न फंसे कि लोग नाराज हो रहे हैं और वो मोदी को उखाड़ फेकेंगे. हो सकता है कि लोग मोदी को हटा दें. लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही. आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा.''
राहुल गांधी की समस्या
प्रशांत किशोर ने कहा है, ''राहुल गांधी के साथ यही समस्या है. शायद वो सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें. यह नहीं होने वाला. जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे. मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे हैं, वे ये नहीं समझ रहे हैं कि मोदी इतने लोकप्रिय कैसे हो रहे हैं. अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका मुकाबला कर पाएंगे.''
कांग्रेस बीजेपी और नरेंद्र मोदी का भविष्य कैसे देखती है, इस सवाल पर प्रशांत ने कहा, ''आप कांग्रेस के किसी भी नेता के पास चले जाइए, वे आपसे कहेंगे कि यह कुछ समय की बात है, लोग तंग आ रहे हैं, सत्ता विरोधी लहर आएगी और लोग मोदी को हटा देंगे. मुझे इसपर शक है, यह नहीं होने जा रहा है.''
इस राजनीतिक रणनीतिकार का मानना है कि केवल एक तिहाई जनता ही बीजेपी को वोट देती है. लेकिन बाकी की जो जनता है, वो 10-15 राजनीतिक दलों के बीच बंटी हुई है. उनका कहना है कि कांग्रेस के पतन का यही सबसे बड़ा कारण है.