पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 165वें दिन बुधवार को मांझी के बरेजा पंचायत में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार (Lalu Yadav) पर भ्रष्टाचार मामले में हो रही कार्रवाई के मामले में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार खुश हैं या नहीं? ये बात नीतीश कुमार से ज्यादा कौन जान सकता है. लालू यादव और उनके परिवार पर जो छापा पड़ा है, उस पर नीतीश कुमार ना तो पक्ष में बोल रहे हैं और ना ही विपक्ष में बोल रहे हैं. मैं नीतीश कुमार को बहुत भीतर से जानता हूं कि वो क्या सोचते हैं अगर नीतीश कुमार में दम है तो वो बोलकर दिखा दें कि लालू यादव, तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं और उनके साथ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है.
'नीतीश कुमार को साफ तौर पर बयान देना चाहिए'
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को साफ तौर पर कहना चाहिए कि लालू यादव हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के सारे आरोप गलत हैं. अगर वो इस बात को नहीं कह रहे हैं तो आप समझ लीजिए वो क्या कहना चाहते हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि 2025 में उनकी सरकार नहीं बनेगी और न ही वे मुख्यमंत्री बन पाएंगे इसलिए वे चाहते हैं कि बिहार को ऐसी सरकार मिले जो उनसे भी खराब काम करे, जिससे लोग यह कह सके कि नीतीश कुमार की सरकर कितनी भी खराब थी लेकिन इससे तो अच्छी ही थी.
कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर
आगे कानून व्यवस्था को लेकर चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि पिछले एक महीने से एक बात जो सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है, वह है कानून व्यवस्था कि स्थित का खराब होना. ये बात सीवान में बहुत सुनने को मिली. इसके बाद फिर सारण में भी सुनने को मिल रही है. हर दिन लोग मिलते हैं और बताते हैं कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद जो डर लोगों के मन था, वो बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लोग अपने आस-पास की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोलीबाजी, मर्डर, अपहरण, रंगदारी और हत्या के बारे में बताते हैं. ये सीवान से सुनने को मिल रहा है. चंपारण में ऐसा कम सुना था.
ये भी पढ़ें: Watch: 'RJD के विधायक नशे वाला लड्डू खिलाने आए थे', BJP ने लगाया आरोप, MLA अरुण सिन्हा का कुर्ता फटा