चुनाव के बाद 'लाडले' का क्या होगा? प्रशांत किशोर के दावे ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की टेंशन!
Prashant Kishor: बीजेपी पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ये लोग नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बनाकर किसी तरह वोट लेना चाहते हैं. पीके बुधवार को बेतिया पहुंचे थे.

Prashant Kishor News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार (05 मार्च) को बेतिया (पश्चिम चंपारण) पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पदयात्रा शुरू करने से पहले संगठन के लोगों की इच्छा थी कि हर जिले में उनकी अगुवाई में राजनीतिक बैठक और आमसभा की जाए. इसके बाद फिर से पदयात्रा शुरू की जाएगी. बातचीत के क्रम पत्रकारों ने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो सकता है? इस प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया.
प्रशांत किशोर ने कहा, "मोदी जी बिहार आने पर नीतीश जी को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बता रहे थे, मैं मोदी जी से अपील करता हूं, अगली बार बिहार आएं तो उन्हें यह घोषणा करनी चाहिए कि यही लाडले व्यक्ति अगले पांच वर्ष भी मुख्यमंत्री रहेंगे. यह घोषणा कर दें और चंपारण में एक-एक सीट पर बीजेपी नहीं हारी तो हमसे पूछिएगा. ये लोग नीतीश कुमार को खाली मुखौटा बनाकर किसी तरह वोट लेना चाहते हैं. जीतने के बाद नीतीश का गला काटेंगे और अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे."
'इतनी हिम्मत नहीं कि अकेले लड़ लें चुनाव'
सीएम के पलटी मारने की अटकलों पर प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार में इतना दम नहीं है कि पलटी मार लें. वह चुनाव जीतने के बाद पलटी मारते हैं. नीतीश कुमार ने 2015 के अलावा अपने पूरे जीवन में बीजेपी के बगैर चुनाव नहीं लड़ा है. बीजेपी की ताकत, पैसे और संगठन के भरोसे ही वह लड़ते हैं. उनके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ लें. इस बार जनता भी मन बनाकर बैठी है कि उनके दल को इतनी कम सीटें आएंगी कि उनके किसी तरफ पलटने का कोई फायदा नहीं होगा. वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं.
बिहार विधानसभा में अभी हाल ही में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया है. इसको लेकर प्रशांत किशोर कहा कि यह बजट पिछले 18-19 वर्षों से एक जैसा है. इसमें न तो प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की योजना है और न ही पलायन रोकने की. शिक्षा सुधार, रोजगार और उद्योग स्थापना पर भी कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'अबू आजमी को निलंबित करना…', औरंगजेब के मुद्दे पर विवाद के बाद क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

