Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान से पुलिस ने सोमवार (06 जनवरी, 2025) की सुबह करीब चार बजे हिरासत में ले लिया. यहां से समर्थकों को भी हटाया गया. पुलिस प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर इलाज कराने के लिए ले पटना एम्स (Patna AIIMS) ले गई. कुछ घंटे एम्स में रखने के बाद पुलिस प्रशांत किशोर को BR-01-PN8249 नंबर की एंबुलेंस से लेकर अस्पताल से बाहर निकली.
इस दौरान समर्थक एम्स के बाहर सड़क पर लेट गए. पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. भारी संख्या में प्रशांत किशोर के समर्थक मौके पर मौजूद थे. इसमें कुछ बीपीएससी के अभ्यर्थी भी थे जो प्रशांत किशोर के साथ पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे.
पांच दिन से गांधी मैदान में डटे हुए थे प्रशांत किशोर
बता दें कि पटना में शीतलहर का प्रकोप अपने चरम पर है. यहां तक की बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद इस ठिठुरन वाली ठंड में प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ डटे हुए थे. बीते रविवार को आमरण अनशन का चौथा दिन था. आज सोमवार को उनका पांचवा दिन था. इसी बीच सुबह-सुबह पुलिस ने उन्हें उठा लिया. अब जब प्रशांत किशोर और समर्थकों को गांधी मैदान से सुबह-सुबह हटाया गया है तो आगे सियासत भी तय है.
इससे पहले बीते रविवार को डॉक्टरों की टीम पटना के गांधी मैदान पहुंची थी. प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप किया गया था. डॉक्टर ने बताया था कि प्रशांत किशोर की स्थिति ठीक है. भूखे रहने से यूरिया का लेवल थोड़ा बढ़ गया है. शुगर लेवल ऊपर-नीचे हो रहा है. डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से ये भी आग्रह किया था कि अब उन्होंने सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किया तो स्थिति बिगड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने जबदस्ती उठाया, थप्पड़ मारने का भी आरोप