Prashant Kishor in Supaul: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीते मंगलवार (02 जुलाई) को एक दिवसीय दौरे पर सुपौल के किशनपुर पहुंचे. यहां पीके का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद प्रशांत किशोर ने किशनपुर हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से चर्चा की और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने जातियों का नाम लेकर लोगों को बहुत कुछ समझाने का प्रयास किया.


प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और जातिवाद पर बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव अकेले नहीं हैं जो जाति की राजनीति करते हैं. बिहार में आज कोई पंडित का नेता है, कोई कुशवाहा का नेता है, कोई राजपूत तो कोई भूमिहार का नेता है. आज जो जिस जाति का नेता है वो जाति की राजनीति नहीं कर रहा है बल्कि नेता तो अपने और अपने परिवार की राजनीति कर रहा है.


लालू यादव प्रशांत किशोर ने क्यों बताया सही?


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक तरह से सही बताया. कहा कि बिहार में जैसे लालू यादव अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं वैसे ही आप भी अपने बच्चों की चिंता कीजिए. आप अपने जात वालों को वोट करते हैं कीजिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसका हक लीजिए. आप अपने जात वालों को दूध 50 रुपये का बेचते हैं तो उनसे पैसे लेते हैं. इतना ही नहीं धान-गेहूं भी बेचते हैं तो अपनी जाति वालों से पैसे लेते हैं.


पीके ने कहा कि जब दूध मुफ्त में नहीं बेचते हैं तो लाखों के वोट जात वालों को मुफ्त में क्यों दे रहे हैं? वोट मुफ्त में नेता को देंगे तो वो और उनके परिवार के लोग हेलीकॉप्टर से चलेंगे और आपके लड़के के पास चप्पल भी नहीं होगा. ये लिख कर रख लीजिए.


यह भी पढ़ें- Samrat Choudhary: अयोध्या पहुंचे सम्राट चौधरी, सरयू में लगाई डुबकी, पगड़ी उतारकर कहा- 'ये मुरेठा...'