Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक पार्टी दूसरी पार्टी के लिए बी टीम बता रही है. इस बीच पीके (PK) हर पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने तंज कसा है, लेकिन इस बार उनका अंदाज थोड़ा अलग है. प्रशांत किशोर ने फिल्मों का उदाहरण दिया. इसके साथ ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का नाम लिया.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन का उदाहरण देते हुए आरजेडी में चल रहे परिवारवाद पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने सबसे पहले टीवी के फौजी और सर्कस सीरियल में काम करके अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से स्वयं के लिए अपना रास्ता बनाया. पीके का यह बयान कुछ दिनों पहले का है जब वे कैमूर पहुंचे थे.
'...तब अभिषेक बच्चन की तरह विकल्प नहीं था'
पीके ने कहा कि शाहरुख खान ने जब शुरुआत की तब अभिषेक बच्चन की तरह उनके पास कोई विकल्प नहीं था. उनको शुरुआत में जिस तरह का भी काम मिला उसको उन्होंने चुना और उसमें अपनी काबिलियत के दम पर अपना नाम बनाया. बॉलीवुड में कई वर्षों तक काम करने के बाद और कई सुपरहिट मूवीज देने के बाद शाहरुख ने अपनी पसंद के डायरेक्टर, प्रोडक्शन हाउस और स्क्रिप्ट को चुनना शुरू किया. अभिषेक बच्चन की पहचान यह है कि वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, इसलिए उनको हमेशा से अपनी पसंद का काम चुनने का मौका मिला.
प्रशांत किशोर ने कहा कि उसी तरह तेजस्वी की भी पहचान सिर्फ यह है कि वह लालू यादव के बेटे हैं. तेजस्वी को तो जीडीपी और जीडीपी विकास दर में भी फर्क नहीं पता है. जिस तरह से शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपना रास्ता और अपनी पहचान खुद बनाई है उसी तरह राजनीति में प्रशांत किशोर ने अपनी पहचान खुद बनाई है. पीके ने कहा, "हमारा रास्ता सीधा नहीं है. अब जनता को तय करना है कि उनको भरोसा उन पर करना है जिसने अपनी बुद्धि और मेहनत से अपने लिए रास्ता बनाया है या उन पर जो अपने बाबू जी के नाम से आगे बढ़े हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, निकल रहे थे CM तभी वेलकम गेट गिरा, दौड़ पड़े सुरक्षाकर्मी