Prashant Kishor News: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भले 243 सीटों पर किस्मत आजमाएंगे, लेकिन अभी से ही वो टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. मंगलवार (03 सितंबर) को एक दिवसीय दौर पर प्रशांत किशोर कैमूर पहुंचे. पीके ने भभुआ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि रामगढ़ सीट से जन सुराज उपचुनाव लड़ेगा. 


चुनाव लड़ने के साथ जीत का भी किया दावा


प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जन सुराज का उम्मीदवार उतरेगा और निश्चित तौर पर जीतेगा भी. पीके ने कहा कि कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं. अबकी बार चुनाव में वह खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएंगे और उसको जिताकर विधानसभा भेजेंगे. कहा कि अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए वोट करेगी.


'बी' टीम कहने पर आरजेडी को दिया जवाब


आरजेडी की ओर से प्रशांत किशोर को बीजेपी का 'बी' टीम बताए जाने पर पीके ने जवाब दिया. कहा कि बिहार के मुसलमान आरजेडी के लालटेन के केरोसिन तेल हैं. मुसलमान को बीजेपी का डर दिखाकर आरजेडी के लोग वोट ले रहे हैं. आरजेडी बीजेपी का मुझे 'बीट टीम कहती है, बीजेपी मुझे जेडीयू की 'बी' टीम कहती है, लेकिन हम जनता के 'बी' टीम हैं. जब जेडीयू जैसे मरे हुए दल के रणनीतिकार थे और वह जीत गई तो जन सुराज पार्टी भी इस बार जीतेगी. 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. प्रशांत किशोर जिसके साथ रहा वह हारा नहीं है. 


प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया आरजेडी के शासनकाल की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि लालू राज में अपराधियों का जंगलराज था. वह लोगों को अंधेरे में लूटते थे. किसी का उनको डर नहीं था. आज नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का जंगलराज है जो कलम के दम पर लोगों को लूट रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया 'खुला' चैलेंज, स्वीकार करेंगे लालू के 'लाल'?