Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हाल ही में संसद में लाए गए वक्फ बिल पर अपनी बात रखते हुए शुक्रवार को कहा कि आज केंद्र सरकार देश के संसद से ऐसे कानून ला रही है जिससे कि मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग असहज महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम कौम ने इस देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी, उस देश की संसद से आज बीजेपी सरकार ने सीएए और एनआरसी कानून बनावा दिया, जो मुस्लिम समाज के साथ अन्याय है.
मॉब लांचिंग पर प्रशांत किशोर का आया बयान
प्रशांत किशोर ने कहा कि संसद से वक्फ बोर्ड में बड़े बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है, जिसको समाज के लोगों को भरोसे में लिए बिना ही नई कहानी लिखने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मॉब लांचिंग पर कहा कि जब किसी गरीब, लाचार, असहाय मुस्लिम की भीड़ बेहरमी से हत्या कर देती है तब उसके साथ उस समाज का वोट लेने वाले 10 नेता भी खड़े नहीं होते और आज यह मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है.
जेपीसी के पास भेजा गया है बिल
बता दें कि लोकसभा में 8 अगस्त को केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 'वक्फ (संशोधन) बिल-2024' पेश किया था. हालांकि, इस दौरान लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया था. विपक्ष इस संशोधन बिल को मुस्लिम विरोधी बता रहा है और लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस बिल को अब संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया है. वहीं, इस बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठकों की शुरुआत हो चुकी है. अब तक दो बैठक हो चुकी है. सितंबर में अगली बैठक होनी है.
ये भी पढे़ं: JP Nadda Bihar Visit: जेपी नड्डा ने आईजीआईएमएस से जुड़े एक संयोग को किया सार्वजनिक, कहा- 'जब मैं 2019 में मंत्री...'