पटना: जन सुराज पदयात्रा(Jan Suraaj Padyatra) के 123वें दिन बुधवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गोपालगंज में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक खुलासा किया. दरअसल, नेताओं से पैसे लेने से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने कभी किसी नेता से एक रुपये तक नहीं ली. मैंने नेताओं की मदद की और उनकी सरकार बन गई. यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के लिए जो भी काम किया है, आप उनसे जाकर जरूर पूछिएगा कि प्रशांत किशोर ने अपने काम के लिए कितनी फीस ली थी?


'अगली बार जूता लेकर आइएगा'


प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने तो नीतीश कुमार और बाकी कई नेताओं के साथ भी काम किया है, उसमें से भी कोई एक भी नेता बता दे कि मैंने किसी से एक रुपये लिया है. कोई अगर आपको बता दे कि मैंने किसी से फीस के तौर पर पैसा लिया है तो अगली बार अपना जूता लेकर आइएगा, उसे मैं अपने सिर पर रखकर पैदल चलूंगा.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना


प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिन लड़कों ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा और उनका विरोध किया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. विरोध करने वाले लड़कों को तुरंत रिहा करना चाहिए. जिस लड़के ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है, कोई गलत सवाल नहीं उठाया है फिजूल की बात में उस लड़के को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. नीतीश कुमार के गोपालगंज आने से पहले कम से कम लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखकर ही उस लड़के को तुरंत रिहा कर देना चाहिए. वहीं आगे उन्होंने गोपालगंज जिले की समस्याओं पर बात करते हुए बताया कि पदयात्रा के दौरान हमनें जितनी समस्याओं के बारे में बताया है उसे नीतीश कुमार और उनके लोग झूठा साबित करके दिखा दे. आज नीतीश कुमार पांच घंटे की यात्रा कर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसे तो 17 साल पहले ही हो जाना चाहिए था.


ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है