पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 128वें दिन सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) सीवान के बड़हरिया प्रखंड कैलगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यवस्था हम लोग बना रहे हैं, इसमें सब का बराबर का अधिकार होना चाहिए. दल हर उस व्यक्ति का होना चाहिए जो इसे मिलकर बनाएगा. ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि दल सारे लोग मिलकर बनाएं और वही लोग इसको आगे मिलकर चलाएं. वही लोग तय करेंगे कि दल का नाम क्या होना चाहिए? दल का संविधान क्या होना चाहिए, दल की प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए और दल में पदाधिकारी किसको होना चाहिए. साथ ही दल में टिकट किस आधार पर दिया जाना चाहिए.


एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाई जाए- प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने कहा जन सुराज कोई राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ने का अभियान नहीं है. यह एक सामाजिक प्रयास है, जिसके जरिए एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाई जाए. यह कोई सामाजिक आंदोलन नहीं है, इसका विशुद्ध राजनीतिक मकसद है. आगे उन्होंने कहा कि दल बनेगा, लेकिन दल कोई एक व्यक्ति या प्रशांत किशोर का नहीं होगा. इस दल को बिहार के वो सारे लोग मिलकर बनाएंगे, जो चाहते हैं कि एक नया दल बने.


'किसी एक आदमी का दबाव भी नहीं होगा'


आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि दल बनाने से लेकर दल को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो व्यवस्था बनाई गई है, जिसको अंग्रेजी में क्राउडफंडिंग कहते हैं. हमारा लक्ष्य है दो साल में जब तक यात्रा खत्म हो, दो करोड़ लोगों से 100-200, 500 रुपये का सहयोग लिया जाए. अगर बिहार के दो करोड़ लोग 100 रुपये का योगदान देते हैं तो 200 करोड़ रुपये हो जाएगा फिर किसी से पैसा लेने की जरूरत नहीं है. इस व्यवस्था को चलाने के लिए पैसा अपने आप आ जाएगा. इससे किसी एक आदमी का दबाव भी नहीं होगा. यह ऐसी व्यवस्था है, जिसको बिहार के लोग मिलकर चलाएं.


ये भी पढ़ें: क्या उपेंद्र कुशवाहा के हटने से JDU कमजोर हो जाएगी? इस समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बड़ी चेतावनी, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट