Prashant Kishor News: 'जन सुराज अभियान' अब दल का रूप लेने जा रहा है. बीते कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी. पटना के ज्ञान भवन में कई बैठकें हो चुकी हैं. आगे और कुछ होंगी. इस बीच अब पार्टी के ऐलान के लिए पूरा कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में हुंकार भरेंगे. दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्यक्रम रखा गया है.


पार्टी के पूरे कार्यक्रम की जानकारी मंगलवार (24 सितंबर) को प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है. कहा गया कि 2 मई 2022 से बिहार में चल रहा जन सुराज अभियान आगामी 2 अक्टूबर 2024 को एक राजनीतिक दल बनने जा रहा है. 2 साल और लगभग 5 हजार किमी की पदयात्रा और पूरे बिहार में जनसंपर्क के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए इस अभियान को अब एक दल का स्वरूप दिया जाए.


'लाखों लोग साथ मिलकर गठन करने जा रहे दल'


पार्टी के गठन को लेकर कहा गया, "स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ज्ञान की भूमि और लोकतंत्र की जननी माने जाने वाले बिहार के लाखों लोग साथ मिलकर ऐसे दल का गठन करने जा रहे हैं जो दल किसी व्यक्ति, जाति, वर्ग या परिवार का ना होकर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के सपने को साकार करने को संकल्पित लोगों का होगा. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के इस सामूहिक प्रयास के एक अहम पड़ाव के कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पूरे बिहार से लोग सादर आमंत्रित हैं."


बता दें कि पार्टी के गठन का ऐलान काफी पहले ही किया जा चुका है. हालांकि अब दो अक्टूबर को आधिकारिक रूप से जन सुराज दल बन जाएगा. प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जन सुराज पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बीते कई दिनों से पार्टी का संविधान भी तैयार किया जा रहा था. उन्होंने इस बीच कई बड़े वादे जनता से किए हैं. देखना होगा कि उनके दावों का रिजल्ट कितना निकलकर आता है. 


यह भी पढ़ें- 2025 से पहले JDU में कुछ होने वाला है? अशोक चौधरी ने बढ़ाया सियासी पारा तो RJD ने किया बड़ा दावा