आमरण अनशन से प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Prashant Kishor Health: प्रशांत किशोर को गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत है. वे सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. मेडिकल टीम जांच के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गई है.
Prashant Kishor Health Deteriorated: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. बीते दो जनवरी से वे आमरण अनशन पर हैं. सोमवार (06 जनवरी, 2025) की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंगलवार (07 जनवरी, 2025) की सुबह मेडिकल की टीम उनके आवास पर पहुंची. जांच के बाद सलाह दी गई कि उन्हें भर्ती करना होगा. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचे थे. इसके बाद एंबुलेंस से प्रशांत किशोर को भर्ती करने के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया.
गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत है. वे सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जो डॉक्टर रेगुलर चेकअप करते हैं उनका मानना है कि प्रशांत किशोर को स्टोन है जिसकी वजह से उन्हें समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. मेदांता अस्पताल से पहुंचे डॉ. अजीत प्रधान ने कहा कि वो प्रशांत किशोर का रेगुलर चेकअप करते हैं. प्रशांत किशोर को स्टोन की समस्या है, गैस हो रहा है, वे डिहाइड्रेशन से जूझ रहे हैं.
प्रशांत किशोर नहीं खा रहे खाना
बता दें कि प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर पटना के गांधी मैदान में बैठे थे. हालांकि बीते सोमवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा है. वे खाना नहीं खा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बीते सोमवार को ही कहा था कि वे किसी हाल में अपना आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे. गांधी मैदान में जब वे बैठे थे उस वक्त भी मेडिकल टीम जाकर उनकी जांच कर रही थी. अब एक बार जब उनकी तबीयत बिगड़ी है तो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
आमरण अनशन के बाद प्रशांत किशोर पहली बार अस्पताल में भर्ती होने के लिए गए हैं. हालांकि अधिक जानकारी के लिए इंतजार करना होगा कि प्रशांत किशोर को आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाता है या फिर उन्हें कितने दिनों तक भर्ती रहना होगा. अस्पताल में जांच और रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ डॉक्टरों की ओर से कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: 'मैं आपको सैल्यूट करता हूं', गुरु रहमान ने कर दी प्रशांत किशोर की तारीफ