Prashant Kishor Health Update: 70वीं BPSC अभ्यार्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की तबीयत सोमवार की रात बिगड़ गई थी, क्योंकि छह दिनों से प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद से ही उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जरवेशन के लिए आईसीयू में रखा है.
डॉक्टरों की निगरानी में हैं प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर से जुड़ा हेल्थ अपडेट अब सामने आ गया है. प्रशांत किशोर इस वक्त मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. प्रशांत किशोर के हेल्थ अपडेट पर मेदांता के डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि अगर प्रशांत किशोर ने आगे भी अपना अनशन जारी रखा तो चीजे कॉम्प्लिकेटेड हो जाएंगी. अभी प्रशांत किशोर की स्थिति सामान्य है. उनकी मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने कहा कि आप अपना अनशन तोड़ दें, लेकिन उनका यह पॉलीटिकल स्टैंड है और इसमें हम कुछ नहीं कर सकते.
रवि शंकर ने बताया कि जो भी न्यूट्रिशंस की आवश्यकता है उन्हें दी जा रही है. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर ने कहा कि हम प्रशांत किशोर को इंसिस्ट कर रहे हैं कि आप खाना शुरू कर दीजिए ताकि हम लोगों का भी काम आसान हो जाए. डॉक्टर से जब प्रशांत किशोर के जांच रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दवाइयां दी जा रही हैं. दवाइयों का रिस्पांस कैसा है यह कल पता चलेगा. प्रशांत किशोर को कल ऑब्जरवेशन के बाद आईसीयू से बाहर लाया जाएगा, उसके बाद उनके हालिया कंडीशन को देखते हुए डिस्चार्ज के लिए सोचा जाएगा.
प्रशांत किशोर डिहाइड्रेशन की समस्या से पीड़ित
बता दें कि प्रशांत किशोर गैस और डिहाइड्रेशन की समस्या से पीड़ित हैं. सोमवार देर रात से ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उनका नियमित इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि प्रशांत किशोर को पथरी है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. उन्हें गैस बन रही है और डिहाइड्रेशन की समस्या है. मंगलवार की सुबह मेदांता अस्पताल के डॉ. अजीत प्रधान ने बताया कि वे प्रशांत किशोर की नियमित जांच करते हैं.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- 'हमें क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान भर देते'