Prashant Kishor: जन सुराज अभियान से कई राजनीति दिग्गज जुड़ रहे हैं. वहीं, आज (28 जुलाई) पटना के ज्ञान भवन में जन सुराज अभियान की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति, बक्सर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा और पूर्व आरजेडी विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी संगठन से जुड़े.
तीन दिग्गज जन सुराज में हुए शामिल
भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ने प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज की सदस्यता लीं और इस अभियान में शामिल हो गईं. इनके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर के प्रयासों की तारीफ की. वहीं, प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने भी प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर जन सुराज की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जन सुराज के माध्यम से परिवर्तन लाया जा सकता है.
प्रशांत किशोर के संगठन को लेकर सियासत हुई तेज
बता दें कि प्रशांत किशोर के संगठन जन सुराज से लगातार बिहार में लोग जुड़ रहे हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर राजनीतिक दिग्गजों सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी लगातार जारी कर रहे हैं. इस पर बिहार में खूब सियासत भी हो रही है. आरजेडी ने लेटर जारी कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगाह किया था. इसके साथ ही प्रशांत किशोर के संगठन को बीजेपी की बी टीम बताई थी. इस दौरान प्रशांत किशोर पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिए हैं. दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा करेंगे. इसको लेकर वो संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP ने पूछा, क्या राहुल गांधी के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिए व बिहार के लोग एक समान हैं?