Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर पार्टी बनाने वाले हैं. दो अक्टूबर को पार्टी का गठन होगा. इससे पहले बिहार में खूब सियासत हो रही है. जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अब एक बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने पैसे देकर लोगों को जोड़ने वाले सवालों पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि जन सुराज सत्ता में नहीं है. आरजेडी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शराब और बालू माफिया से पैसा इन लोगों ने लिया है और फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं. बीते गुरुवार (15 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके ने यह बात कही है.


30 वर्षों से बिहार को आप लोगों ने लूटा है: प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर मान लीजिए हम पैसा दे भी रहे हैं तो आप ज्यादा पैसा दे दीजिए. आपके पास पैसे की कमी तो है नहीं, 30 वर्षों से बिहार को आप लोगों ने लूटा है. प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि आपने नौकरी के बदले कई लोगों से जमीन लिखवाई है. अपने लिए मॉल बनवाया है. कम से कम उस पैसे का इस्तेमाल अपने ही कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कर लीजिए.


'बेतुके वक्तव्य पर टिप्पणी करने लगे ये हमारा स्तर नहीं'


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने कहा कि आरजेडी विधायक की ओर से टिप्पणी की गई है कि प्रशांत किशोर का टाइटल ‘पांडेय’ है. इस पर प्रशांत किशोर ने साफ कह दिया कि आरजेडी के विधायक और मंत्री के बेतुके वक्तव्य पर अब हम टिप्पणी करने लगे, ये हमारा स्तर नहीं है.


आगे उन्होंने कहा, "बिहार में जितने भी राजनीतिक दल हैं, उनके आका की कभी भी गाड़ी फंसती है तो वह प्रशांत किशोर से ही सलाह लेने आते हैं. 2015 में लालू जी अपने ही विधायक को कहते थे कि यही हम लोग को बुद्धि देते हैं. वह बताते हैं कि मीडिया में क्या कुछ बोलना है. नाम और जाति पर राजनीति करने वाले लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, किसी को जाति से निकलने नहीं देते हैं और जाति के नाम पर शोषण करते हैं."


यह भी पढ़ें- राजकीय समारोह के तौर पर होगी अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा, नीतीश सरकार का ऐलान