Jan Suraaj State Working Committee: जन सुराज की राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्यों की घोषणा रविवार (29 सितंबर) को मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित स्वयंवर विवाह भवन में की गई, जिसमें जिले के 33 सदस्य शामिल हैं, जो प्रदेश में मुंगेर जिले के हर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये सदस्य संस्थापक सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद चुने गए और ये सभी राज्य में स्थाई चुनाव के होने तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे.
'सभी वर्गों के अधिकारों की होगी रक्षा'
समिति की घोषणा प्रेस वार्ता के माध्यम से मुंगेर जिला में भागलपुर से आए मुख्य अतिथि इंजीनियर राकेश यादव ने की. घोषणा करते हुए इंजिनियर राकेश यादव ने कहा कि यह समिति जनसामान्य की समस्याओं और उनके समाधान के लिए समर्पित है, इसके अंतर्गत विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि जन सुराज के आदर्श वाक्य सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास को सही रूप में प्रस्तुत किया जा सके. समिति का उद्देश्य हर प्रखंड स्तर पर प्रदेश में मौजूदा समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए कार्य करना, सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें सशक्त बनाना है.
जन सुराज दल बनाएंगे प्रशांत किशोर
इस दौरान इंजीनियर राकेश यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर का जन सुराज दल बनेगा. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पटना में नया इतिहास रचा जाएगा. पूरा पटना पीले रंग से पट जाएगा. एक करोड़ संस्थापक सदस्य मिल कर यह दल बनाएंगे. लोगों में एक नया विश्वास जागेगा. मूंगेर से हजारों की संख्या में जाएंगे. मुंगेर से जन सुराज की 25 बड़ी बस, लगभग 200 से ऊपर छोटी गाड़ियां जाएंगी. जिले के हर पंचायत से लोग पटना जाएंगे. पार्टी की घोषणा को लेकर जन सुराज के सदस्य काफी उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर बोलते हुए RJD की दे दी मिसाल, क्यों छेड़ी 'भूरा बाल साफ करो' की बात?