बिहार में शराब चालू होना चाहिए या नहीं? प्रशांत किशोर ने कराया सर्वे, लोगों के जवाब ने किया हैरान
Prashant Kishor: सर्वे के जरिए यह जानने का प्रयास किया गया है कि लोग क्या कहते हैं. शराबबंदी खत्म करने वाले प्रशांत किशोर के बयान से कितना सहमत या असहमत हैं.
Prashant Kishor on Liquor Prohibition: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने वाले हैं. जिस जन सुराज के नाम से वह बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर बीते दो साल से पदयात्रा कर रहे हैं उसे अब पार्टी का रूप देने जा रहे हैं. जन सुराज दो अक्टूबर को दल बनने जा रहा है. दल बनने से पहले प्रशांत किशोर एक से एक घोषणाएं भी कर रहे हैं. शराबबंदी को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है कि अगर सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे. अब इस पर उन्होंने एक छोटा सा सर्वे कराया है.
इस सर्वे के जरिए यह जानने का प्रयास किया गया है कि पीके के बयान पर लोग क्या कहते हैं. प्रशांत किशोर के इस बयान से लोग सहमत हैं या फिर असहमत हैं. अब सर्वे में जो आंकड़े आए हैं वह हैरान करने वाले हैं. दरअसल जन सुराज की ओर से एक्स (X) पर बीते बुधवार (18 सितंबर) को लोगों से यह सवाल पूछा गया कि, "प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनते ही शराबबंदी हटा ली जाएगी. क्या आप इससे सहमत हैं?" इस सवाल पर लोगों को हां और ना में जवाब देना था. अब 24 घंटे के बाद रिजल्ट सार्वजनिक हो गया है.
सबसे अधिक लोगों ने हां में दिया जवाब
एक्स पर वोटिंग में सबसे ज्यादा लोगों ने इस प्रश्न का जवाब हां में दिया है. यानी प्रशांत किशोर के बयान से ज्यादातर लोग सहमत हैं. 76.7 प्रतिशत लोगों ने हां में वोट किया है. वहीं 23.3 प्रतिशत लोगों ने ना में जवाब दिया है. यानी इनका मानना है कि बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म नहीं किया जाए. इस सर्वे में कुल 5 हजार 828 लोग ने अपना वोट दिया है.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनते ही शराबबंदी हटा ली जाएगी। क्या आप इससे सहमत हैं?
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) September 18, 2024
बता दें कि जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. प्रशांत किशोर की इस टीम में कई बड़े रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस भी शामिल हो गए हैं. प्रशांत किशोर पार्टी बनाने से पहले ही कई बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं. महागठबंधन और एनडीए के नेता दोनों प्रशांत किशोर को एक-दूसरे की बी टीम बता रहे हैं. हालांकि देखना होगा कि 2025 के चुनाव के नतीजों में प्रशांत किशोर कितना सफल हो पाते हैं.
यह भी पढ़ें- इस्तीफा देने के बाद क्या प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होंगे शिवदीप लांडे? जानिए abp न्यूज़ से क्या बोले