Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर दो अक्टूबर 2024 को अपनी पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. जन सुराज दल बनने जा रहा है. रविवार (28 जुलाई) को पटना के बापू सभागार में उन्होंने पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों को बुलाया था और कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें जिला और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने यह भी बता दिया कि जन सुराज में किसकी कितनी भागीदारी होगी.


प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की समानता का मंत्र है कि हर समाज में काबिल आदमी है. हर काबिल आदमी किसी न किसी समाज का है. अगर बांटने वाले की नीयत में खोट नहीं है तो यह संभव है कि हर समाज को उसके संख्या बल के अनुसार भागीदारी मिल जाए. जब दल बनेगा आप ये देखिएगा.


उदाहरण देकर प्रशांत किशोर ने समझाया फॉर्मूला


पीके ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि यादव हमको वोट नहीं देंगे, कोईरी-कुशवाहा तो नीतीश कुमार और बीजेपी के साथ है. तो हम यहां जात की बात करने नहीं आए हैं, लेकिन उदाहरण देकर बता रहे हैं कि अगर यादव समाज की 15 प्रतिशत जनसंख्या है तो जन सुराज में 15 प्रतिशत भागीदारी उस समाज की होगी. वोट मिले या ना मिले."


'2025 में जनता का राज बनाएंगे'


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि एक बात लिख लीजिए अपने जीवन काल में एक ऐसा बिहार भी हम लोग देखेंगे जिसमें हरियाणा, पंजाब, गुजरात महाराष्ट्र के लोग रोजी-रोजगार करने बिहार आएंगे. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि आप प्रशांत किशोर या जनसुराज से नहीं जुड़े हैं, आप पदयात्रा से नहीं जुड़े हैं, आप उन लोगों के साथ जुड़े हैं जो वर्षों से बिहार में एक नया विकल्प बनाने के लिए लड़खड़ा रहा है. विकल्प के अभाव में समझते हुए भी गलत लोगों का चुनाव कर रहा है. ये राजनीतिक सभा नहीं है. नारा लगाने के लिए आप नहीं आए हैं. 2025 में जनता का राज बनाएंगे.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'जन सुराज' बनेगा दल तो कौन होगा इसका अध्यक्ष? प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा