Prashant Kishor Statement: चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ा दावा कर दिया है. शनिवार (25 मई) को जारी बयान में पीके ने कहा है कि जहां तक बात दूसरे-तीसरे मोर्चे की हो रही है तो आप इतनी समझ रखिए कि कोई दल या मोर्चा अगर मैं बनाऊंगा तो वही एक मोर्चा बिहार में बचेगा, दूसरा कोई नहीं बचेगा.


प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो टीवी पर राजनीतिक दलों के नेता बयानबाज बने हुए हैं उनके आकाओं के आका बैठकर हमसे सलाह लेते रहे हैं कि हम कैसे चुनाव लड़ें तो उनकी बातों पर जवाब देकर उनको जरूरत से ज्यादा सम्मान देना नहीं चाहता. पीके ने कहा कि लोगों को एहसास नहीं है कि मैं कितनी बड़ी व्यवस्था बना रहा हूं. मैंने काम छोड़ा है उसकी समझ नहीं छोड़ी है.


'नीतीश ही क्यों... पीएम मोदी के लिए भी किया काम'


आग अपने बयान में प्रशांत किशोर ने कहा, "मैंने जो अपने जीवन में काम किया है उसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है वो देश के सामने है. नीतीश कुमार ही क्यों मैंने मोदी के लिए भी काम किया है इसके अलावा 10 राज्यों में चुनाव जितवाए हैं." प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के लगाए आरोप पर भी जवाब दिया है. कहा कि मैंने जो कुछ भी अपने जीवन में हासिल किया है अपने दम पर किया. मेरे पिता ने मुझे नहीं कर के नहीं दिया.


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुझे क्या धन देंगे? अगर मुझे धन चाहिए ही होगा तो इतने बड़े-बड़े राज्यों में सरकारें बनी हैं, जिसको बनाने में मैंने कंधा लगाया है. मैंने जो काम किया है डंके की चोट पर किया है. मैं जो काम करता था उससे पूरे देश में इस विधा को खड़ा किया है. इससे पहले इसके बारे में देश में कोई जानता भी नहीं था कि ये भी कोई विधा है. आज देश में 20 हजार से ज्यादा बच्चे इस तरह के काम को कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी के दौ और बॉडीगार्ड सस्पेंड, सारण में रोहिणी आचार्य के साथ दिखने पर हुई कार्रवाई