Bihar Politics: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया आई, जानिए क्यों गए थे
Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से प्रशांत किशोर की मुलाकात महज़ एक 'शिष्टाचार मुलाकात थी.' लोकसभा चुनाव से पहले यह दावा पीके ने खुद किया है.
![Bihar Politics: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया आई, जानिए क्यों गए थे Prashant Kishor Meets TDP Chief N Chandrababu Naidu Ahead of Lok Sabha Election 2024 calls it Courtesy Meeting Bihar Politics: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया आई, जानिए क्यों गए थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/398ba379c07c1439c6d3547235a8d2fe1703482610165584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishore Meeting with Chandrababu Naidu: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार करने में जुटी हुई हैं. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर शनिवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात से माना जा रहा था कि वह टीडीपी के पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट बनने वाले हैं, लेकिन अब पीके ने अपने बयान से कयासों पर विराम लगा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम केवल एक 'शिष्टाचार मुलाकात' की गई है. वह बहुत लंबे समय से टीडीपी अध्यक्ष से मिलना चाहते थे और फाइनली मुलाकात हो गई.
गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू के साथ प्रशांत किशोर की मुलाकात ने बाकी राजनीतिक दलों की टेंशन कुछ और बढ़ा दी है. सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) को नेता इसकी आलोचना भी की है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ के अलावा आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इस बीच मीडिया से बातचीत में पीके का कहना था कि वह चंद्रबाबू नायडू से मिलने गए थे. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसे काफी समय से प्लान किया जा रहा था. वादे के तहत दोनों की मुलाकात हुई.
I-PAC has been working in collaboration with @YSRCParty since last year. Together, we're dedicated to working tirelessly until @ysjagan secures a thumping victory again in 2024 and continues his unwavering efforts to better the lives of the people of Andhra Pradesh.
— I-PAC (@IndianPAC) December 23, 2023
आई-पैक ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
इतना ही नहीं, चंद्रबाबू नायडू और प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद आईपैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि जब तक जगन मोहन रेड्डी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से प्रचंड जीत पाकर सरकार में नहीं आ जाते, तब तक वह वाईएसआर पार्टी के साथ काम करने के लिए समर्पित हैं. आईपैक एक साल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के साथ काम कर रहा है और तब तक काम करेंगे जब तक वाईएस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए दोबारा जीत नहीं जाते.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)