Prashant Kishor News: एक बार फिर BJP के 'फैन' हुए PK, नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई के बाद कह दी बड़ी बात
प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज में जाति-धर्म के नाम पर आग फैलाने वाले लोगों के साथ शक्ति से निबटना चाहिए. इस दौरान पीके ने बीजेपी के इस कार्रवाई की प्रशंसा की.
सिवान: पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा (National Spokesperson Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) पर बीजेपी (BJP) ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पार्टी से बाहर कर दिया. तब से यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, खाड़ी देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद लोग इसे देश की शान से भी जोड़ कर देख रहे हैं. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बीजेपी के इस कार्रवाई की प्रशंसा की है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज में जाति-धर्म के नाम पर आग फैलाने वालों से सख्ती के साथ निबटना चाहिए. हालांकि, इस दौरान पीके ने नूपुर शर्मा या किसी अन्य का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और यह देश संविधान के हिसाब से चलना चाहिए. किसी ने गलती की है, अगर कुछ अपशब्द बोला है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. पीके ने आगे कहा कि किसी भी धर्म के मान्यताओं, गुरुओं या देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द कहना आप की ओछी मानसिकता और आपकी सोच को दर्शाता है. उसे किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता है.
किसी बड़े आदमी के घर पर नहीं चलता बुलडोजर
वहीं, नूपुर शर्मा के घर बुलडोजर चलवाने की मांग के सवाल पर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बड़े लोगों के घर पर बुलडोजर नहीं चलता है. सिर्फ गरीब आदमी के घर पर बुलडोजर चलाया जाता है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने बुलडोजर चलाने के ट्रेंड का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है और वह कानून संगत है तो बुलडोजर जरूर चलनी चाहिए. ऐसे किसी के भी घर पर बुलडोजर नहीं चलनी चाहिए. बता दें कि प्रशांत किशोर अपने जन सुराज यात्रा के दौरान बिहार के सिवान जिला पहुंचे हैं. वे यहां विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना