Bihar News: 'अगर कोई दूसरे का कंधा पकड़ कर...', चिराग पासवान के NDA में बने रहने पर बोले प्रशांत किशोर
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की ताकत से इनकी नाव पार होती है, बीजेपी जहां बैठाएगी वहां बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाइए.
![Bihar News: 'अगर कोई दूसरे का कंधा पकड़ कर...', चिराग पासवान के NDA में बने रहने पर बोले प्रशांत किशोर Prashant Kishor on Chirag Paswan LJP remaining a part of NDA Bihar News Patna Bihar News: 'अगर कोई दूसरे का कंधा पकड़ कर...', चिराग पासवान के NDA में बने रहने पर बोले प्रशांत किशोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/4eb19be203d6adfac7b002e2d3db036d1706782434680490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor on Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में भी सियासी हलचल तेज है. सीटों पर मंथन के साथ-साथ नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच एलजेपी-रामविलास के नेता चिराग पासवान के एनडीए में बने रहने पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं इस सवाल पर अब प्रशांत किशोर का भी बयान सामने आया है.
दरअसल, जन सुराज पदयात्रा के दौरान मीडिया संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कई सवालों के जवाब दिए। बिहार में NDA के भीतर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बने रहने का जारी संशय पर भी प्रशांत किशोर से सवाल पूछे गए. वहीं प्रशांत किशोर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे का कंधा पकड़ कर वैतरणी पार करना चाहता है, तो उन्हें सामने वाले के मर्जी के हिसाब से चलना होगा.
बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा, "जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, एक ही ताकत है जिसके मदद से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है 'भाजपा'. इसलिए भाजपा जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा, अगर भाजपा के मुताबिक काम नहीं होता फिर उन्हें दूसरी तरफ जाना होगा."
चिराग पासवान ने कहा, "जो भाजपा ने निर्देश दिया उसे मानना पड़ेगा नहीं तो बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उन्होंने कहा की भाजपा जहां बैठाएगी वहीं बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाना पड़ेगा."
बता दें कि चिराग पासवान ने हाल ही में कहा था कि हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उनके पक्ष में रहें और ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उनके 'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट विजन' से प्रभावित है जो राज्य को लंबे समय से चले आ रहे पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहता है.
ये भी पढ़ें
15 मार्च को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन बन सकता है मंत्री, फॉर्मूला तय!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)