समस्तीपुर: प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा करीब 25 दिनों के लिए स्थगित की गई है. पदयात्रा 11 जून से अपने पुराने स्वरूप में ही शुरू होगी. प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोरवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके बाएं पैर की मांसपेशी फटने के कारण चलने में कठिनाई हो रही है.
डॉक्टर्स का कहना है कि लगातार खराब सड़कों पर प्रतिदिन 20-25 किमी चलने के कारण ये परेशानी हुई है, उनका सुझाव है कि 15-20 दिन पैरों को आराम दिया जाए, इसलिए यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है. यात्रा फिर से इसी स्वरूप में 11 जून को मोरवा के इसी मैदान से शुरू होगी और जैसे चल रही थी, वैसे चलती रहेगी.
प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से 2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों में पैदल चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 2500 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए पश्चिम चंपारण से चलकर शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली होते हुए 11 मई को समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया. इसके बाद पैरों में समस्या आने के कारण डाक्टरों से सलाह ली गई और यात्रा को कुछ दिनों तक स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से जन सुराज से जुड़े लोगों द्वारा लिया गया.
2 अक्टूबर से शुरू हुई थी पदयात्रा
प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर से पदयात्रा में चलना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि तब से यह यात्रा नहीं रुकी एक कदम भी गाड़ी नहीं ली है. कितने गांव तक गए इसमें ज्यादा जोर इस पदयात्रा की पवित्रता और शुद्धता को बनाए रखना है. इसी वजह से पदयात्रा में हम गाड़ी प्रयोग नहीं करते हैं या कभी ब्रेक नहीं लेते हैं आज पहली बार ब्रेक लिया जा रहा है तो इसका कारण बताना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक लंबे समय तक खराब सड़कों पर चलने से मांसपेशियों में दिक्कत आ गई है. इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर पदयात्रा को स्थगित कर रहा हूं और फिर इसी फॉरमेट में इस पदयात्रा को इसी जगह से शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पटना में आज बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार कैंसिल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों लिया ये फैसला?