Bihar By Election 2024: जन सुराज को मिला चुनाव चिह्न, 'स्कूल बैग' सिंबल पर लड़ेंगे प्रशांत किशोर के चारों उम्मीदवार
Jan Suraaj Got Election Symbol: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को चुनाव चिह्न 'स्कूल का बस्ता' मिला है. इसी चिह्न पर चारों प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
Jan Suraaj got election symbol school Bag: पटना निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. पार्टी के सभी प्रत्याशियों को स्कूल का बस्ता (बैग) आवंटित किया गया है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को मिले इसी चिह्न पर चारों प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने किरण सिंह को तरारी, मोहम्मद अमजद को बेलागंज से, जितेंद्र पासवान को इमामगंज से और सुशील सिंह कुशवाहा को रामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | Bhojpur, Bihar: Jan Suraaj Party Chief Prashant Kishore says, "...Whatever symbol will be allotted by the Election Commission, we will accept it. The symbol is not important, change in Bihar is important, and the election of a good candidate is important. Whoever is… pic.twitter.com/abqDjACfCP
— ANI (@ANI) October 30, 2024