Jan Suraaj got election symbol school Bag: पटना निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. पार्टी के सभी प्रत्याशियों को स्कूल का बस्ता (बैग) आवंटित किया गया है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज को मिले इसी चिह्न पर चारों प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने किरण सिंह को तरारी, मोहम्मद अमजद को बेलागंज से, जितेंद्र पासवान को इमामगंज से और सुशील सिंह कुशवाहा को रामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.
बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण है- प्रशांत किशोर
इससे पहले भोजपुर में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा था कि चुनाव आयोग जो भी चुनाव चिह्न आवंटित करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. चिह्न महत्वपूर्ण नहीं है, बिहार में बदलाव महत्वपूर्ण है, और एक अच्छे उम्मीदवार का चुनाव महत्वपूर्ण है, जो भी जन सुराज के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव आयोग आज जो भी चिन्ह देगा, हम उसी के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे.
आज ही प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर लोगों को उनके अधिकार और उनके वोट की ताकत के बारे में जागरूक किया है. प्रशांत किशोर ने बुधवार को दुर्गावती रामगढ़ और नुआंव प्रखंड का दौरा किया. प्रशांत किशोर ने आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित कर सरकार पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने यज्ञशाला मैदान (कल्याणपुर) दुर्गावती, एसएन सिंह इंग्लिश स्कूल (रामगढ़), बड्डा मैदान अकोल्ही, नुआंव, मध्य विद्यालय मैदान सदुल्लहपुर, दरवान और रामगढ़ के सिसौरा गांव की सभाओं में लोगों से संवाद किया.
इसी साल बनी है जन सुराज पार्टी
बता दें कि पिछले दो वर्षों तक बिहार में पदयात्रा करने के बाद पीके ने इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी बना दिया है, जिसका कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती को बनाया है, जो एक काबिल व्यक्ति हैं. वे अगले मार्च 2025 तक ही कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे उसके बाद संगठनात्मक चुनाव के बाद वे नियमित हो जाएंगे. जन सुराज में अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा. यानी उपचुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 भी जन सुराज मनोज भारती की अध्यक्षता में लड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: 'लालू-नीतीश ने जाति के आधार पर बांटा तो मोदी ने...'- PK ने रामगढ़ में लोगों को समझाया