Prashant Kishor Party: बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इस उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी काफी सक्रिय दिख रही है. जन सुराज ने गया में आज (19 अगस्त) बेलागंज और इमामगंज सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया. बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा गालिब कॉलेज में 2002-2017 तक गणित के विभागाध्यक्ष रहे हैं. वहीं, डॉक्टर जितेंद्र पासवान एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.


तीन सीटों पर जन सुराज के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान


जन सुराज बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उतरने का फैसला किया है. चार में तीन सीटों पर जनसुराज ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पहले ही तरारी विधानसभा सीट से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह के नाम की घोषणा की थी. वहीं, शनिवार को दो सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी. इस चुनावी माहौल में प्रशांत किशोर की पार्टी काफी एक्टिव है. सबसे पहले अपना पत्ता खोल दिया है. इससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.


गया की बैठक में हुआ था हंगामा


वहीं, गया में आयोजित जन सुराज की बैठक में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ. यह बैठक विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर आयोजित की गई थी. बैठक का मुख्य उद्देश्य बेलागंज विधानसभा सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देने का निर्णय लेना था, लेकिन इस बैठक में प्रशांत किशोर के सामने ही कार्यकर्ता भिड़ गए और वे तोड़ फोड़ शुरू कर दिए. यह नजारा देख प्रशांत किशोर भी नाराज हो गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़ी शब्दों में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 'शांत रहिए. यह जनसुराज का महफिल है जनसुराज का मजलिस है. इत्मीनान से सुनिए. नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा.' वहीं, इस प्रकरण पर अब सियासत शुरू हो गई है और राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर प्रशांत किशोर आ गए हैं.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: गया में प्रशांत किशोर की सभा में हुआ बवाल, PK बोले- नारा लगाओगे तो कट जाएगा गर्दन