Prashant Kishor: गया के दो विधानसभा बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है. इसे लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बेलागंज में शुक्रवार की देर शाम बैठक बुलाई. बैठक में बेलागंज से संभावित प्रत्याशी के नाम की चर्चा हो रही थी. प्रशांत किशोर ने मो. अमजद हसन, प्रो खिलाफत हुसैन, मो. दानिश मुखिया और प्रो. सरफराज खान के नाम को संभावित प्रत्याशियों के तौर पर ऐलान किया. इस दौरान अमजद हसन और खिलाफत हुसैन में से किसी एक को प्रत्याशी चुनना था, लेकिन हंगामा शुरू हो गया. इस पर प्रशांत किशोर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि 'नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा. शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते हैं.'


सभा में प्रशांत किशोर नाराज दिखे


प्रशांत किशोर ने बताया कि बेलागंज से किसी मुसलमान को प्रत्याशी बनाया जाए. इसके लिए सभी समुदायों की सहमति बनी है. उन समुदाय को भी धन्यवाद कीजिए. खिलाफत हुसैन का नाम लेते ही वहां आए अमजद हसन के समर्थकों ने नारा लगाना शुरू कर दिया. कहा 'यह नहीं चलेगा.' पीके मंच से समझाते दिखे. हंगामा होते देख पीके ने कहा कि शांत रहिए. यह जनसुराज का महफिल है जनसुराज का मजलिस है. इत्मीनान से सुनिए. ईमानदारी पर उंगली मत उठाइए. वैलेट पेपर देखने से पहले बूथ लूटने चले हैं. 


'चुनकर आ सकता है कोई भी गरीब'


जनसुराज के नेता ने कहा कि सुनते होंगे टिकट 2 करोड़ में बिक गया है. कोई भी गरीब चुनकर आ सकता है पार्टी अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाएगा. उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को समाप्त किया. बता दें कि शनिवार को दोनों विधानसभा के उपचुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा जनसुराज करेगी. इसकी जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई है. वहीं, जनसुराज बिहार की चारों सीटों पर उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: संजीव हंस के पास है करोड़ों की अकूत बेनामी संपत्ति, IAS को किसने दी मर्सिडीज कार गिफ्ट?