Prashant Kishor News: बिहार की सियासत में जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों छाए हुए हैं. बिहार में पिछले दो सालों से प्रशांत किशोर पूरे प्रदेश के दौरा पर हैं. वो बिहार के सभी जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर का मन बना चुके हैं. पार्टी बनाने को लेकर उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि 2 अक्टूबर 2024 को दल का गठन किया जाएगा. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उनकी पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही 75 सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट उतारेगी. उससे पहले 21 नेताओं की एक कमेटी गठित करेंगे जो पार्टी के इन मामलों को देखेगी.


महिलाओं की भागीदारी पर प्रशांत किशोर क्या बोले?


दल बनाने के ऐलान को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने. लोग चाहते हैं कि अगर बिहार में सुधार होना है तो राज्य में एक नया दल या नया विकल्प बनना चाहिए. वहीं, दल बनाने के निर्णय के दौरान उन्होंने पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा. हर लोकसभा क्षेत्र की भीतर आने वाली एक विधानसभा सीट से कम से कम एक महिला को जरूर चुनाव लड़ाया जाएगा. 


आरजेडी के वोट बैंक में कर सकते हैं सेंधमारी 


बता दें कि बिहार में अभी की राजनीतिक समीकरण के अनुसार मुख्य लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच है, लेकिन प्रशांत किशोर की पार्टी की एंट्री के बाद यह मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी है. वहीं, एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, आरएलएम, एलजेपी आर और 'हम' पार्टी प्रमुख है. जातिगत समीकरण की बात करे तो महागठबंधन में आरजेडी के पास अपना सबसे मजबूत वोट बैंक है. आरजेडी मुस्लिम और यादव समीकरण वाली पार्टी मानी जाती है, लेकिन मुस्लिम को लेकर प्रशांत किशोर के ऐलान से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की परेशानी बढ़ने वाली है.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: 'लोग CM नीतीश...', RJD से मचे घमासान के बीच प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में जनता का मूड