Prashant Kishor Attack on Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर खूब बरस रहे हैं. अब चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार (08 जुलाई) को बयान जारी करते हुए करारा हमला बोला है.


प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं. पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. पीके के बयान से सियासी पारा बढ़ना तय है.


पीके ने कहा, "आज इस देश में आरजेडी से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है? हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है. उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है."


तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे पीके ने कहा, "जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि बीजेपी को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं. आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय गणना करवा रहे हैं. ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं."


'सिर्फ बकवास करते हैं तेजस्वी यादव'


प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान है नहीं है. कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है. दूसरी पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है. उन्होंने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करते हैं. बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं फ्रेंच नहीं बोलता हूं? नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है.


यह भी पढ़ें- 'चोर चोरी के खिलाफ बोले तो...', अपराध पर तेजस्वी यादव को गिरिराज सिंह ने दो टूक में दिया जवाब