Prashant Kishor News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए घेर रहा है. इस बीच अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौरे पर हाजीपुर पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पीके ने बड़ा दावा किया.
बीते गुरुवार (20 मार्च, 2021) को पटना में नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच में ही अपने अधिकारी से इशारों में कुछ बात करने लगे थे. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, "पिछले वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं. जन सुराज और मैं खुद पिछले दो महीनों से हर मंच से सरकार से अपील कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट बिहार की जनता के सामने रखी जानी चाहिए".
पीएम मोदी और अमित शाह पर पीके का हमला
पीके ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के मुख्यमंत्री शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं. अब वह सरकार चलाने और फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इस बात से वाकिफ हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन दिल्ली की सरकार चलाने के लिए वे बिहार की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि जब भी नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों पर मौजूद होंगे तो कल (गुरुवार) जैसी घटनाएं दोहराई जाएंगी.
उधर सीएम नीतीश कुमार को लेकर जारी हंगामे के बीच विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी और अन्य नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है. विपक्ष का भी कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वो पहले भी इस तरह का काम कर चुके हैं. अपमानित कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 'PM मोदी और अमित शाह से पूछना चाहती हूं…', नीतीश कुमार की 'गलती' पर मीसा भारती ने मांगा जवाब