पटना: लोकसभा में डीएमके के सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस (Dnv Senthilkumar) के द्वारा हिंदी राज्यों को गोमूत्र राज्य बताए जाने पर खूब बयानबाजी हो रही है. इस बयान को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से पत्रकारों ने बुधवार को सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई सांसद कुछ कह दिया और आप इसी पर हल्ला मचाए जा रहे हैं. सांसद ने कह दिया कि ये गोमूत्र वाले राज्य हैं ये गलत बात है, बिल्कुल गलत बात है और ऐसा नहीं कहना चाहिए. आपको उससे बुरा लग गया, लेकिन हम लोग अगर पिछड़े और अनपढ़ हैं. हमारे अगर बच्चे मजदूरी करने कहीं बाहर जाएंगे, तो वो आपको सिंहासन पर तो नहीं बैठाएगा. 


महाराष्ट्र में भी गाली सुनने को मिलती है- प्रशांत किशोर 


दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि आपका बच्चा दिनभर रोड पर घूम रहा है उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. अगर आप अनपढ़ हैं, तो लोग आपको अनपढ़ ही तो कहेंगे. आप अगर गरीब हैं तो कोई आपको अमीर तो नहीं कहने लगेगा. आप किसी के यहां मजदूरी कर रहे हैं, तो वो आपको अपना मालिक तो नहीं बताएगा. हम बिहार के लोग हैं, बाहर जाते हैं तो महाराष्ट्र में भी गाली सुनने को मिलती है और उत्तर प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु में भी ऐसा ही होता है. ये समझ हम और आप बनाते नहीं हैं और दूसरे राज्यों को गाली दे रहे हैं. 


'आप अपनी दशा देख नहीं रहे हैं'


चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि महाराष्ट्र का अगर आदमी बिहार में खेती में मजदूरी करेगा, तो उसके बारे में आप क्या कहेंगे? आप अपनी दशा देख नहीं रहे हैं, अपने बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था कर नहीं रहे हैं. अपने राज्य में रोजगार की चिंता कर नहीं रहे हैं, जो कि करना चाहिए. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने बुधवार को अपनी गोमूत्र वाली टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए इसे वापस लिया. उन्होंने कहा कि कल अनजाने में मेरे द्वारा दिया गया बयान अगर इससे सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा. मैं इन शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं. मुझे इसका अफसोस है.


ये भी पढे़ं: Congress Statement: 'नीतीश के नेतृत्व में लोकसभा...', बिहार के CM को पीएम बनाने की मांग पर कांग्रेस नेता ने भरी हामी