Prashant Kishor Quran: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार लोगों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए ना सिर्फ वादे कर रहे हैं बल्कि उन्हें प्रभावित कैसे किया जाए उसके लिए भी वो हर कोशिश कर रहे हैं. अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रशांत किशोर ने भरे मंच से कुरान की आयत पढ़ दी जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हो रही है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वो कुरान की आयत पढ़ रहे हैं. यह वीडियो बीते रविवार (03 सितंबर) का है जब वो बापू सभागार में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 


प्रशांत किशोर ने कहा, "आपके कुरान की जो पहली आयत है. इक़रा बिस्मी रब्बीकल्लज़ी ख़लक, उसका पहला शब्द इकरा जिसका मतलब है पढ़ो." पीके ने मुसलमान वर्ग के लोगों से कहा कि आज आप वो कौम बन गए हैं जो देश का सबसे अनपढ़ कौम है. इसलिए आपको मशविरे की जरूरत है. 






पीके ने कहा, "आपको मशविरे की इस मजलिस में आने की इसलिए जरूरत है कि जिस कौम ने आपके पुरखों ने अपने खून-पसीने से इस देश की आजादी में इस देश को बनाने में कुर्बानी दी उसी देश के पार्लियामेंट से ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जिससे मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग अपने आप को असहज महसूस कर रहा है. उसी संसद से सीएए, एनआरसी का कानून बन गया. उसी पार्लियामेंट से वक्फ बोर्ड की नई कहानी लिखने की कोशिश की जा रही है. इसलिए मशविरे की जरूरत है."


...और कर दिया 40 सीट देने का ऐलान


बता दें कि इसी कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज की बात करते-करते बड़ा ऐलान भी कर दिया था. पीके ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जन सुराज 40 मुसलमानों को टिकट देगा. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस तीनों मुसलमानों का वोट लेती है पर आज बिहार में मात्र 19 विधायक ही विधानसभा में हैं जबकि आपकी आबादी 18-19 प्रतिशत है. सबने आपसे वोट लिया पर किसी ने भी आपको ना तो हिस्सेदारी दी ना ही हक दिया और ना ही आपका विकास किया. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शेर को सवा शेर! प्रशांत किशोर पर RJD का पलटवार, बता दी तेजस्वी यादव की 'खासियत'