पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार का घेराव किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले नेताओं के बच्चे सीएम बनने का सपना देख रहे और सामान्य परिवार के बच्चे लाठी-डंडे खा रहे हैं. बुधवार को प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए हमला बोला.


प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट


बुधवार को ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर ने लिखा कि “10 लाख सरकारी नौकरियों का झूठा वादा करने वाली सरकार टीईटी और सीटीईटी पास कर बेरोजगार बैठे लोगों पर लाठियां चलवा रही है. बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले नेताओं के बच्चे CM बनने का सपना देख रहे हैं और सामान्य परिवार के पढ़े लिखे लोग नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.” बता दें कि अपने पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर कई बार बिहार सरकार पर बेरोजगारी, अपराध समेत कई मुद्दे पर हमला करते हैं. नीतीश कुमार की विफलताओं को गिनवाते हैं. साथ ही लालू परिवार को लेकर भी कई वार करते हैं.



शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज


मंगलवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर टीईटी और सीटीईटी अभियर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को विधानमंडल में शीतकालीन सत्र का पहला दिन था. उसी दौरान छात्रों ने महागठबंधन सरकार का घेराव करते हुए सड़कों पर मोर्चा खोला था. कई घंटों से छात्र प्रदर्शन कर रहे थे और पूरे चार घंटे बाद पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. उन्हें बलपूर्वक खदेड़ा गया और शांत कराने की कोशिश की गई थी. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया गया था.