(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: 'कहिए तो लिखकर दे दें... ', प्रशांत किशोर का CM नीतीश कुमार पर हमला, जनता से ही पूछ दी ये बात
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का जिक्र किया. कहा कि बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए.
समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हमला करते हुए शुक्रवार (4 अगस्त) को बड़ा बयान दिया. कड़ी टिप्पणी करते हुए पीके ने न सिर्फ नीतीश कुमार पर निशाना साधा बल्कि जनता से सवाल किया. कहा कि नीतीश कुमार अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे ये किसी को याद है? पीके ने खुद ही जवाब दिया और कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ना वर्षों पहले छोड़ दिया है.
फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने पर क्या बोले पीके?
जेडीयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बयान दिया था कि यूपी के कई इलाकों से मांग हो रही है कि नीतीश कुमार वहां से चुनाव लड़ें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यूपी के फूलपुर से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने वाले इसी बयान पर तंज कसा. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें.
बिहार में चुनाव लड़ने की भी नहीं है हिम्मत: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनावों की जितनी समझ मुझे है नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं. आप फूलपुर की बात कर रहे हैं, बिहार में चुनाव लड़ने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है.
'बिना सुरक्षा एक गांव नहीं चल सकते नीतीश'
अंत में पीके ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एक पंचायत, एक गांव बिना सुरक्षा के चल नहीं सकते हैं. सूबे में आज जो हालात हैं अभी उन्होंने समाधान यात्रा की थी और बिहार के पत्रकारों को पता भी होगा बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए. नीतीश कुमार पर लाठी डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए और नीतीश कुमार इज्जत से चले जाएं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार BJP के साथ दोस्ती निभा रहे', CM पर भड़की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, बताया कारण