Bihar: 'जब से बनी महागठबंधन की सरकार, बिगड़ता जा रहा लॉ एंड ऑर्डर', जमुई में दारोगा हत्या पर बोले प्रशांत किशोर
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लोगों के मन में डर था कि कहीं कानून व्यवस्था न बिगड़ जाए. लोग दबी जुबान से आशंका जाहिर कर रहे थे.
![Bihar: 'जब से बनी महागठबंधन की सरकार, बिगड़ता जा रहा लॉ एंड ऑर्डर', जमुई में दारोगा हत्या पर बोले प्रशांत किशोर Prashant Kishor Said Law And Order is Deteriorating After Formation of Bihar Grand Alliance Government Bihar: 'जब से बनी महागठबंधन की सरकार, बिगड़ता जा रहा लॉ एंड ऑर्डर', जमुई में दारोगा हत्या पर बोले प्रशांत किशोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/e0b3b5f960f46aa8f73208a7acccbccb1698413901341169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. निशाने पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की महागठबंधन वाली सरकार है. बिहार के जमुई में मंगलवार (14 नवंबर) की सुबह दारोगा प्रभात रंजन की बालू माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर जान ले ली. एक होमगार्ड का जवान घायल है. इस पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का अब बयान सामने आया है.
प्रशांत किशोर ने कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले छह महीने में जो लोगों के अंदर डर था इस महागठबंधन की सरकार को लेकर वो कहीं न कहीं चरितार्थ और बदतर होता दिख रहा है. अभी जो दारोगा की हत्या हो गई है ये उसका उदाहरण है. हाल ही में जब हम लोगों ने जोड़ा था तो पता चला कि इस साल 18 मुखियों की हत्या हुई है और करीब-करीब सात चुने गए सरपंच मारे गए हैं. बाकी मारपीट डकैती, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं का तो हिसाब ही नहीं है.
'लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लोगों के मन में था डर'
मंगलवार को जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में कुछ और चर्चा हो न हो लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा जरूर होती है. जब मैंने पदयात्रा शुरू की थी तब महागठबंधन की सरकार बनी थी. बिहार में उस समय लोग दबी जुबान से आशंका जाहिर कर रहे थे कि महागठबंधन की सरकार बनी है, तो शायद लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए. इसको लेकर लोगों के अंदर डर भी था.
प्रशांत किशोर ने कुछ महीने पहले की बातों को याद दिलाते हुए कहा कि पदयात्रा करके जब वह फरवरी-मार्च में सीवान पहुंचे थे तो उसके बाद से रोजाना कोई न कोई आदमी उन्हें लॉ एंड ऑर्डर के बारे में बताता है.
यह भी पढ़ें- Jamui News: बिहार में बालू माफिया की दबंगई! जमुई में SI को कुचलकर मार डाला, एक होमगार्ड का जवान जख्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)