पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बड़ा बयान दिया है. पीके (PK) ने कहा कि आरजेडी से ज्यादा अपराध करने वाले और अपराधी देश की किसी पार्टी में नहीं हैं. तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं है. गुरुवार को जन सुराज पदयात्रा के 201वें दिन की शुरुआत पीके ने वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत चक बफापुर बांन्थु पंचायत से की.


'तेजस्वी ने जीवन में पढ़ा नहीं'


जिले के पत्रकारों के साथ पीके ने संवाद किया. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को मूर्ख समझा जाता है, लेकिन क्या तेजस्वी यादव मुझसे अच्छा इंग्लिश, फ्रेंच बोल सकते हैं? प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? तेजस्वी को ना इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी आती है. उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है.



काम नहीं, सिर्फ बहानेबाजी: पीके


प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि बीजेपी को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं. आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं. ये काम करते नहीं हैं बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं.


बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया को लेकर पीके ने पूछा कि ये कौन लोग हैं? कहा कि ये सब जानते हैं कि ये सभी एक दल के लोग हैं जो बिहार में बालू माफिया का काम कर रहे हैं. क्या किसी को इसके बारे में मालूम नहीं है? इसके बाद तेजस्वी कहते हैं कि हमको अपराध और अपराधियों से कोई लगाव नहीं है. इस देश में आरजेडी से ज्यादा अपराध करने वाले और अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं.


प्रशांत किशोर ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि मैंने पहले ही दिन से कहा है कि किसी भी तरह की जनगणना या सर्वे से ऐसी कोई भी जानकारी जिससे सरकार के पास समाज के बारे में बेहतर जानकारियां आएं, उसको हो जाना चाहिए. बिहार में जनगणना होगी उनमें एक अच्छी बात ये है कि विभिन्न जातियों की स्थितियों की जानकारी मिलेगी. बिहार आज देश में सबसे गरीब राज्य है, इसकी जनगणना तो पहले ही हो गई है तो इसमें क्यों सुधार नहीं हो रहा है? यदि जनगणना हो जाने से स्थिति सुधर जाती तो अब तक पूरे भारत में से गरीबी खत्म हो जाती. कहा कि जातीय जनगणना के माध्यम से समाज में जातीय विद्वेष फैलाना, लोगों को लड़ाना और एक दूसरे को बांटने का प्रयास है.


'बेवकूफी और अहंकार के चलते हो रही मौतें'


प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो जनगणना 2011 में हुई है उस आंकड़े को जारी किया जाना चाहिए. उसमें कोई कमी है तो उस पर चर्चा होनी चाहिए. बिहार के जो मुद्दे हैं उन पर नीतीश कुमार काम नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार की बेवकूफी और अहंकार की वजह से आज सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- RCP सिंह ने गांव में पढ़कर पास कर ली थी UPSC की परीक्षा, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया आज स्थिति क्यों खराब, निशाने पर नीतीश