Bihar Politics: I.N.D.I.A नाम से नीतीश कुमार ही नहीं हैं खुश! प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताया क्या चाहते थे बिहार के CM
Prashant Kishor Statement: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पत्रकारों से प्रशांत किशोर बातचीत कर रहे थे. गुरुवार को उन्होंने बयान जारी करते हुए यह बड़ा बयान दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार (14 सितंबर) को I.N.D.I.A गुट को लेकर कई बड़े खुलासे किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक मात्र ऐसे बड़े नेता हैं जो I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं हैं. तीसरी बार जब मुंबई में मीटिंग हुई तो आपको जेडीयू वाले नहीं बताएंगे, लेकिन हम बता रहे हैं कि जो इस बैठक में बैठते हैं वो सीधे तौर पर हमसे जुड़े हुए हैं.
सीट शेयरिंग पर बात होगी तब समझ आएगा: पीके
पीके ने कहा कि तीसरी बैठक में नीतीश कुमार एजेंडा लेकर गए थे कि जातीय गणना को I.N.D.I.A का मेन एजेंडा बनाया जाए, लेकिन उसको गठबंधन ने मुख्य मुद्दे के तौर पर स्वीकार नहीं किया. तीनों बैठकों में नीतीश कुमार को जैसी अपेक्षा थी वैसी नहीं मिली. प्रशांत किशोर ने कहा कि 'इंडिया' को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है, जब सीट शेयरिंग की बात होगी तब आपको समझ में आएगा.
बैठकों का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए कि तीन बैठकें हुईं, जिसमें पहली बैठक पटना में हुई थी. इसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे. इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं. नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बेंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई.
बता दें कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पत्रकारों से प्रशांत किशोर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बड़ी बात कही है. प्रशांत किशोर लगातार पद यात्रा कर रहे हैं. वो लोगों के बीच जा रहे हैं. इन दिनों वे मुजफ्फरपुर में घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Slogan War: RJD ने स्लोगन के जरिए मोदी सरकार के लिए लिख दी ये बात, बीजेपी बोली- 'असली बेवफा तो नीतीश कुमार'