PK बोले- मोदी के चेहरे पर बिहार के लोगों ने 40 में 39 सांसदों के पद पर 'मरे हुए' लोगों को चुना, PM को लेकर कही ये बात
Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने बुधवार को बयान जारी किया. प्रशांत किशोर ने राज्य में जनता के मुद्दों पर बीजेपी के सांसदों की सक्रियता के बारे में महत्वपूर्ण बात कही है.
समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने फिलहाल समस्तीपुर में स्वास्थ्य कारणों से अपनी जन सुराज पदयात्रा रोक दी है. हालांकि बयान जारी कर वह अपनी बात लोगों के बीच रख रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने बुधवार (24 मई) को बयान जारी कर लोगों को जागरूक करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी हमला बोला. प्रशांत किशोर ने राज्य में जनता के मुद्दों पर बीजेपी के सांसदों की सक्रियता के बारे में महत्वपूर्ण बात कही है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का चुनावी प्रचार-प्रसार पूरे देश में मैं ही कर रहा था. बिहार में लगभग हर घर से हम लोगों ने मोदी को वोट दिया था. आज जो भी मोदी समर्थक हैं, उनको बता दे रहे हैं कि मोदी पिछले नौ सालों से प्रधानमंत्री हैं, उनके प्रधानमंत्री बनने से बिहार का फायदा हुआ या नहीं ये छोड़ दीजिए. बिहार में फैक्ट्री और रोजगार आए या नहीं इस बात को भी छोड़ दीजिए. मैं आपको खुली चुनौती दे रहा हूं कि मोदी इन नौ सालों में मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक अगर की है और आप लोगों में से कोई इसका प्रमाण मुझे दिखा दे तो मैं कल से ही मोदी का झंडा ढोने के लिए तैयार हूं.
'बिहार के विकास के लिए नहीं हुई एक बैठक'
पीके ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए आज तक एक भी बैठक तक नहीं की है. आपने और हमने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सांसद एनडीए को जिता दिया. मोदी के नाम पर बिहार की जनता ने "मरे हुए" लोगों को सांसद बना दिया, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता के लिए कुछ नहीं किया.
लोगों को जागरूक करने के भाव से पीके ने आगे कहा कि आज बिहार के लोग कहते हैं कि हमने ऊपर देखकर सभी सांसदों को जिता दिया, तो मैं आपको बता रहा हूं अगर आप ऊपर देखकर वोट देंगे तो जमीन पर कुछ कार्य नहीं होगा आप लिखकर ले लीजिए.
यह भी पढ़ें- Parliament New Building: संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी जेडीयू, जानें नीरज कुमार ने क्या कहा?