Bihar Politics: 'आपके बाबूजी को लालू यादव या फिर मंत्री, विधायक...', प्रशांत किशोर ने लोगों से अब क्या की अपील?
Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर इन दिनों वह बिहार के सीतामढ़ी जिले में घूम रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं. मंगलवार को बयान जारी कर आरजेडी बीजेपी पर हमला बोला.
![Bihar Politics: 'आपके बाबूजी को लालू यादव या फिर मंत्री, विधायक...', प्रशांत किशोर ने लोगों से अब क्या की अपील? Prashant Kishor Said Will Give Advice If You Fight Election Target RJD Lalu Prasad Yadav BJP Samrat Choudhary Bihar Politics: 'आपके बाबूजी को लालू यादव या फिर मंत्री, विधायक...', प्रशांत किशोर ने लोगों से अब क्या की अपील?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/9c552ea696c70640047e35540be63fb41689323643741169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर लोगों से अपील कर दी है. प्रशांत किशोर ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को बयान जारी बीजेपी और आरजेडी पर हमला भी किया. कहा कि बिहार में साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां एमपी, एमएलए बनते रहे हैं. हर पंचायत, ब्लॉक और विधानसभा में लंबे समय से ऐसा होते आ रहा है. अगर आपके बाबूजी लालू प्रसाद यादव नहीं हैं, मंत्री, विधायक नहीं हैं तो कोई बात नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम उनको सलाह दे सकते हैं तो आपको भी सलाह दे सकते हैं.
पीके ने कहा कि बीजेपी को आप बिहार में देख लीजिए, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी, इनके बाबूजी हैं शकुनी चौधरी, ये कांग्रेस की सत्ता में मंत्री रहे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे. ये दिखाता है कि बिहार की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जा हो गया है. बिहार की आबादी है 13 करोड़ है, इनमें साढ़े तीन करोड़ परिवार के लोग यहां रहते हैं, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां एमपी, एमएलए बन रहे हैं?
प्रशांत किशोर बोले- नहीं करनी है संसाधन की चिंता
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो गांवों-प्रखंडों में पैदल यात्रा करके लोगों को संगठित कर रहे हैं. अगर कोई ईमानदार व्यक्ति है और चुनाव लड़ना चाहता है, उसके पास पैसा नहीं है तो वह उन्हें समझा रहे हैं कि आपको संसाधन की चिंता नहीं करनी है. आपको सलाह भी दी जाएगी और संसाधन भी, आइए और समाज में अपनी जगह एवं पहचान बनाइए.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान चलाया ही इसलिए जा रहा है ताकि समाज से अच्छे लोग ढूंढ कर लाया जाए और समाज का उत्थान किया जाए. बता दें कि प्रशांत किशोर पदयात्रा कर रहे हैं इन दिनों वह बिहार के सीतामढ़ी जिले में घूम रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)