Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अभी से तैयारियों में जुट गए हैं और यहां तक कि वह टिकट बंटवारे को लेकर भी काम कर रहे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj) 40 महिला नेत्रियों को टिकट देगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक बिहार के इतिहास में किसी भी दल से 30 महिला विधायक नहीं बनी है. 


जन सुराज पदयात्रा के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने महिलाओं के चुनाव में भाग लेने को लेकर बड़ी घोषणा की है. महिलाओं को लेकर एकदम स्पष्ट बात रखते हुए कहा कि बिहार में आज की जो परिस्थिति है, उस हिसाब से महिलाओं का मोर्चा बनाना, संगठन बनाने बात झूठी है. कोई कहता है कि 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण दे देंगे वह  सही नहीं है.


महिला प्रत्याशी को ढूंढना हमारी जिम्मेदारी - प्रशांत
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज में हमलोगों की सोच है कि जिले में कम से कम 1 महिला नेत्री को चुनाव जरूर लड़ाई जाए. अब ये जिम्मेदारी हम सब की है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में ऐसी महिला को ढूंढ कर निकालें जो समाज के लिए बेहतर काम कर पाए. आज तक बिहार के इतिहास में किसी भी दल में 30 महिला विधायक नहीं बनी है. हम जन सुराज वाले लोग 40 की बात कर रहे हैं. 


हर जिले से एक महिला नेत्री को मिले मौका - प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा, ''मैं ये प्रस्ताव आप सब बिहार के लोगों के सामने रख रहा हूं कि जन सुराज दल और व्यवस्था के तहत कम से कम 1 महिला नेत्री साथी को अवसर दिया जाए. मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि अगर जिले में 2 अच्छी महिला नेत्री हुई तो इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें नहीं बढ़ाया जाएगा. मैं जो आपको बता रहा हूं इसे जन सुराज के संविधान में शामिल किया जाएगा.''


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार का बीमा भारती पर निशाना, रूपौली विधासभा चुनवा की गिनती पर कही बड़ी बात