मोतिहारी: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के मद्देनजर शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोला. बिहार में जन सुराज अभियान के तहत इन दिनों ‘पदयात्रा’ कर रहे प्रशांत किशोर से मोतिहारी बातचीत के दौरान उनसे कांग्रेस की और उनकी यात्रा के समानता के बारे में पूछा गया. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वे बहुत बड़े आदमी हैं. मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं हो सकती है. किशोर ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं तथा वह राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा प्रयास कर रहे हैं.
जनसुराज और भारत जोड़ों यात्रा पूरी तरह से अलग
प्रशांत किशोर ने अपनी पदयात्रा के बारे में कहा कि मैं जो पैदल यात्रा कर रहा हूं उसमें किलोमीटर कोई महत्व नहीं रखता है. मैंने कोई दिन भी तय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यात्रा समाज को निचले स्तर पर समझने का प्रयास है और उसका समाधान भी लोगों के माध्यम से ही निकालना है. किशोर ने राहुल पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि सड़क पर चलने का मुझे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना है. न ही मुझे यह दिखाना है कि मैं कितना ‘फिट’ हूं. मुझे जनता की समस्या को समझना है इसलिए मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं है. प्रशांत किशोर ने कुल मिलाकर भारत जोड़ों यात्रा को जनता के लिए नहीं बताते हुए इसे अमीरों की यात्रा बताई है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बता दें कि कांग्रेस पांच जनवरी से बिहार में भारत जोड़ो यात्रा कर रही. यात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में की जा रही है. ये यात्रा 10 जनवरी तक की जाएगी.
बिहार में पीके, नीतीश और कांग्रेस की चल रही यात्रा
यात्रा को लेकर केवल प्रशांत किशोर ही नहीं इससे पहले बीजेपी ने भी ताबड़तोड़ हमले किए हैं. बिहार में हालांकि नीतीश कुमार की भी समाधान यात्रा चल रही है. उधर, दो अक्टूबर 2022 से ही प्रशांत किशोर जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. वह बिहार के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से उनकी समस्या पूछ रहे. साथ ही गांव के कार्यों का भी जायजा ले रहे. लगभग हर दिन प्रशांत किशोर नीतीश सरकार की उधेड़बुन करते दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: बिहार के कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे, मौसम विभाग का अलर्ट, प्रचंड ठंड से नहीं मिलेगी राहत