हाजीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने वैशाली (Vaishali) से जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) की शुरुआत कर दी है. चार दिनों तक वैशाली के अलग-अलग गांवों और प्रखंडों का पीके (PK) दौरा करेंगे. रविवार को हाजीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी दी. प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो अगले चार दिनों में वैशाली के लगभग 40 जगहों पर जाएंगे. इस दौरान लोगों से जन सुराज की सोच को लेकर बातचीत करेंगे. 


प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Prashant Kishor Press Conference) के दौरान अपने इस अभियान के बारे में बताया. कहा कि दो अक्टूबर से वो पदयात्रा शुरू करेंगे. इसे बिना पूरा किए वापस पटना या दिल्ली नहीं लौटेंगे. पीके ने कहा कि इस पदयात्रा में 12 से 15 महीने तक का समय लगेगा. इसके पूरा हो जाने के बाद लोगों के साथ बैठकर बिहार की समस्याओं और उसका कैसे उसका समाधान हो सकता है इसके लिए वो एक ब्लूप्रिंट (Prashant Kishor Blueprint) जारी करेंगे.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से दिया टिकट


अभियान से हर दिन जुड़ रहे हैं लोग


प्रशांत किशोर ने आगे अपने इस अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बिहार में अब तक करीब 60 हजार लोग जन सुराज से जुड़ चुके हैं. ये संख्या हर दिन हजारों की संख्या में बढ़ रही है. जन सुराज का मकसद है कि जनता के लिए सुशासन, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी ने की थी.


युवाओं को एक मंच पर लाने की तैयारी


इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास की बात कही. इस अभियान को लेकर उन्होंने युवाओं पर भी जोर दिया. कहा कि बिहार के युवाओं की राजनीति में दिलचस्पी होती है और मैं उन सबको एक मंच पर लाना चाहता हूं. युवाओं को भी इसके बारे में बताया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: क्या हुआ जब थाने में बैठकर मुकेश सहनी ने बिहार के डीजीपी को लगा दिया फोन? थानेदार से एसपी तक को लपेटा