पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार की राजनीति (Bihar Politics) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि अभी बिहार की राजनीति 180 डिग्री पर घूमी है, अभी इसका और घूमना बाकी है. बीते गुरुवार को प्रशांत किशोर बिहार के वैशाली पहुंचे थे. यहां तीन प्रखंडों से आए जन सुराज अभियान से जुड़े लोगों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान प्रशांत किशोर ने यह बयान दिया है.


दरअसल, प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज अभियान चला रहे हैं. अलग-अलग जिलों में जाकर वो लोगों से मिल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने वैशाली में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में बहुत जल्द उलटफेर होगा. कहा कि पिछले दिनों बिहार में जो राजनीतिक भूचाल आया था उसके बाद अभी और भूचाल आना बाकी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के पीछे पड़े JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह! कहा- आपको तो याद ही होगी ये बात...


पार्टी में शामिल लोगों को ही मौका


प्रशांत किशोर ने कहा कि कई लोग उनकी पार्टी से जुड़ना तो चाहते हैं, लेकिन अंतिम समय में फैसला लेना चाहते हैं. उनकी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जो उनकी पार्टी में पहले से शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि समिति के बाहर पार्टी का कोई भी निर्णय नहीं हो सकता है. विधानसभा में जो प्रखंड हैं इन्हीं समिति के मेंबर में से ही चुनकर कैंडिडेट बनाए जाएंगे इसे आप लिख लें.


प्रशांत किशोर ने बैठक में लोगों से कहा कि आपको भरोसा दिला रहा हूं जो ताकत दिखाएगा, जो कंधा लगा रहा है उसी के कंधे के साथ उसे लेकर आगे चलना है. आप इस बात का भरोसा रखिए. बिना किसी का नाम लिए प्रशांत किशोर ने कहा कि बहुत लोग अपने आप को होशियार समझते हैं और ताकतवर समझते हैं, वो सोच रहे हैं होंगे कि अभी नीचे काम होने दीजिए. ऊपर से आएंगे और सोचेंगे कि हमको ही टिकट मिल जाएगा. वो उस समय देखेंगे हवा का रुख. अगर इनके फेवर में होगा तो इनकी पार्टी से टिकट ले लेंगे तो ऐसा नहीं होगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नक्सली विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA की रेड, पटना, गया, औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी