Prashant Kishor: दो अक्टूबर को जन सुराज के नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी की घोषणा करने वाले हैं. इससे पहले रविवार को उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी का रोडमैप और सीएम नीतीश पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि 'नीतीश जी को हम नहीं लाए थे नीतीश कुमार को 2005 में बिहार की जनता लेकर आई थी. इस बिहार में हमने नारा दिया कि बिहार में बाहर हो नीतिशे कुमार हो. आज हम उसके विरोध में क्यों खड़े हैं? यह जायज सवाल है. 2014 के नीतीश कुमार 2024 के नीतीश कुमार में जमीन आसमान का अंतर है.


आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ताबूत के आखिरी तीन तीर उन्हें ले डूबेगा. नीतीश कुमार को ट्रिपल S ले डूबेगा. उन्होंने वो तीन एस सर्वे, स्मार्ट प्रीपेड मीटर और शराबबंदी को बताया.


नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला


प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस नीतीश कुमार के साथ में वो थे उसमें सुशासन की छवि थी. बिहार को सुधारने के प्रयास की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आज मैं जिस नीतीश कुमार का विरोध कर रहा हूं ये वो नीतीश कुमार हैं जो जिनके लिए गांव-गांव में लोग कर रहे हैं कि बिहार में आज अधिकारियों का जंगल राज है. बिहार को कोई विधायक और मंत्री नहीं चंद अधिकारी चला रहे हैं. सेवा निवृत्ति अधिकारी को वो सलाहकार बनाकर बिहार के भाग्य विधाता वे बना बैठे हैं. पूरे बिहार को 4 अधिकारी मिलकर चला रहे हैं.


आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि उस नीतीश कुमार का विरोध कर रहा हूं जिन्होंने पूरे बिहार की जनता का भविष्य 4 अधिकारी के हाथ में छोड़ दिया है. उस नीतीश कुमार का विरोध कर रहा हूं जिनकी सरकार में कोरोना के समय लाखों बच्चे, लाखों बिहार वासी सड़क पर मारे-मारे फिर रहे थे और नीतीश कुमार अपने घर से नहीं निकले.


आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के जब 42 विधायक जीतकर आए तो उन्होंने तीन चार बार मुझसे संपर्क किया और मैंने सलाह दी कि आपके 42 विधायक जीतकर आए हैं. आप मुख्यमंत्री मत बनिए. 6:00 बजे तक उनका निर्णय था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, लेकिन बाद में वह बन गए इस कुमार का मैं विरोध कर रहा हूं. नीतीश कुमार की एक ही प्राथमिकता बची है कि किसी तरह फेविकोल लगाकर कुर्सी पर बैठे रहो. बिहार की जनता का जो हो रहा है वो होने दो.


जन सुराज के प्रत्याशी को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान


वहीं, जन सुराज के नेता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल नीतीश कुमार के झोला ढोने वाले हैं. बीजेपी ने काबिल नेताओं को साइड कर नीतीश कुमार के झोला ढोने वाले को अध्यक्ष बना दिया है. आगे उन्होंने अपनी पार्टी को लेकर कहा कि हम जिसे टिकट देंगे उन्हें एफिडेविट साइन करना होगा. एफिडेविट के तहत अगर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता एक तिहाई बहुमत के साथ कभी भी यह कह दे कि यह प्रत्याशी ठीक नहीं तो उसे एफिडेविट के तहत रिजाइन करना होगा.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना, सियासी हलचल हुई तेज