पटना: पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की घटना में बिहार के गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. इसमें पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के लुधियाना में बिहार के 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. अब इस मामले में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है. 


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इसमें जान गंवाने वाले बिहार के लोगों के लिए दुख जताया है, उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी हादसा हो, उसमें आहत होने वालों में बिहार के लोगों का होना लगभग तय है.  उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. प्रशांत किशोर ने इसे लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी, बेरोजगारी पलायन की वजह है. बिहार के लोग अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पूरे देश में कठिन परिस्थितियों में काम करने और रहने के लिए मजबूर हैं.




प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया- ''दुर्घटना कहीं हो, उसमें आहत होने वालों में बिहार के लोगों का होना लगभग तय है. ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यहा की ग़रीबी, बेरोज़गारी और उसके वजह से होने वाले पलायन के कारण है। लोग अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पूरे देश में कठिन परिस्थितियों में काम करने और रहने के लिए मजबूर हैं.''


जहरीली गैस रिसाव की घटना


लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की घटना में कविलाश यादव सहित उसके परिवार वालों की मौत हो गई. कविलाश यादव पेशे से डॉक्टर था और पिछले 20 सालों से लुधियाना में रह रहा था. मृतक के परिजन ने बताया कि कविलाश यादव के साथ उसकी पत्नी अनुला, बेटी कल्पना, पुत्र आर्यन और अभय नारायण भी साथ में रहते थे. घटना के बाद मौत की जानकारी मिली है, जिसके बाद परिजन लुधियाना के लिए रवाना हो गए हैं. बताया कि लुधियाना में हुई जहरीली गैस रिसाव की घटना जहां पर हुई, उसी के पास इनका आवास था. गैस का तेजी से रिसाव होने की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है.


इसे भी पढ़ें: Bihar: बांका में दो नाबालिग लड़कियों से रेप, घर में पानी पीने के बहाने घुसे आरोपी, दूसरी घटना में युवक ने गला काटा