Bihar bypoll 2024: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह मानते हैं कि प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनने के लिए अच्छा बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसा नहीं है. कुछ लोगों को लगता है कि हम यहां मुख्यमंत्री बनने आए हैं, लेकिन आप हमें नहीं जानते. इतना छोटा सपना लेकर पैदा नहीं हुआ हूं. मुख्यमंत्री बनने के लिए अपने शरीर को नहीं खपा रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा सपना है कि अपने जीवन काल में 10 वर्ष के अंदर ऐसा बिहार बने, जहां हरियाणा, पंजाब, गुजरात, और महाराष्ट्र से लोग रोजगार के लिए यहां आएं. तब हम मानेंगे कि बिहार में विकास हुआ है.
एनडीए पर प्रशांत किशोर का हमला
लालू-नीतीश-मोदी के शासन पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 35 वर्षों में बिहार को जाति के आधार पर बांटकर लालू-नीतीश ने शासन किया और पीएम मोदी ने 5 किलो अनाज का लालच देकर आपसे आपका वोट लिया. बिहार में किस हद तक भ्रष्टाचार फैला है, यह बात इससे ज्ञात होती है कि 5 किलो अनाज में भी भ्रष्ट नेता और अधिकारी गरीब लोगों के 1 किलो के अधिकार छीन लेते हैं. इन सभी नेताओं को आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की कोई चिंता नहीं है.
उप चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर हैं काफी एक्टिव
जन सुराज के नेता ने कहा कि जब तक आप जाति और भात से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक आपकी गरीबी नहीं मिट सकती. जब तक आप वोट 5 किलो मुफ्त अनाज के लालच में देंगे तब तक आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिल पाएगा. बता दें कि बिहार उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर काफी एक्टिव हैं. चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जन सुराज के प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इसको लेकर प्रशांत किशोर लगातार चुनावी क्षेत्र में सभा को संबोधित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर को समझाया परिवारवाद का मतलब, बताया बहू को क्यों दिया टिकट